Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को अदालत ने 13 दिनों के लिए तिहाड़ जेल में भेज है. 26 नवंबर को आफताब ने जेल में पहली रात काटी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से निगरानी की गई. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि आफताब जेल में बिल्कुल सामान्य स्वभाव में दिखाई दिया. उसका चलन, उसकी बोल-चाल बिल्कुल सामान्य, बेखौफ थी. 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब जेल में बेफिक्र दिखाई दिया. जेल में अन्य कैदियों से अंग्रेजी में बातचीत कर रहा था. साथ ही उसने जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला खाना भी आराम से खाया और पूरी रात कंबल ओढ़कर इत्मीनान से सोते दिखाई दिया. आफताब का ये बेखौफ व्यवहार इससे पहले थाने की हवालात में दिखाई दिया था.


दो कैदियों के साथ आफताब जेल के सेल में बंद


दरअसल, आफताब को एक अलग सेल में रखा गया है जहां उसके साथ 2 कैदी भी मौजूद हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि आफताब जेल में कोई गलत कदम ना उठा लें. जेल प्रशासन आफताब की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आफताब पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. यहीं नहीं, आफताब के सेल के बाहर एक पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहता है. 


कल हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट


वहीं, आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार यानी कल 27 नवंबर को होने की संभावना है जिसको लेकर एफएसएल की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक, अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. नार्को कराने से पहले जो मेडिकल जांच होती है उसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं, नार्को टेस्ट की प्रक्रिया 3 से 4 घंटे चल सकती है.


यह भी पढ़ें. 


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिला सिखों का समर्थन, SAD नेताओं ने किया एलान