Shradha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) हत्याकांड के सामने आने से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को गुमराह कर रहा है. इसी कारण आफताब का पहले पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) हुआ जिसके बाद अब उसका नार्के टेस्ट (Narco Test) होना है. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट में एक्सपर्ट्स ने आरोपी से साफ-सीधे सवाल पूछे जिसका जवाब उसने केवल हां या ना में दिया. 


हालांकि, एफएसएल सूत्रों के मुताबिक आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान बेहद सामान्य व्यवहार में दिखाई दिया था. आफताब के चेहरे या उसके लहज़े में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आफताब ने खुले शब्दों में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मुझे श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं. 


आइये पढ़ते हैं पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे कुछ सवाल और आफताब के दिए जवाब...



  • पॉलीग्राफ टेस्ट में एक्सपर्ट ने आफताब से पूछा- क्या आपने ही श्रद्धा की हत्या की?

  • आफताब का जवाब- हां

  • एक्सपर्ट ने पूछा- क्या श्रद्धा की हत्या 18 मई को की थी?

  • आफताब का जवाब- हां

  • एक्सपर्ट ने पूछा- क्या श्रद्धा के शव के टुकड़ों को को जंगल मे फेंका था?

  • आफताब का जवाब- हां

  • एक्सपर्ट ने पूछा- श्रद्धा को क्या तुम पहले से मारने की प्लानिंग कर रहे थे? 

  • आफताब का जवाब- हां

  • एक्सपर्ट ने पूछा- क्या तुम्हें श्रद्धा की हत्या का अफसोस है?

  • आफताब का जवाब- नहीं

  • एक्सपर्ट ने पूछा- क्या श्रद्धा को तुम उसकी हत्या करने के मकसद से दिल्ली लेकर आए थे?

  • आफताब का जवाब- हां

  • एक्सपर्ट ने पूछा- क्या तुम्हारे परिवार को इस बात की जानकारी थी कि तुमने श्रद्धा की हत्या कर दी है?

  • आफताब का जवाब- नहीं


आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है. हालांकि जल्द इसके आने की संभावना है. वहीं पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद अब एक दिसंबर यानी कल नार्को टेस्ट होना है. इस टेस्ट से पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट किया गया जो एफएसएल लैब में हुए जिसकी रिपोर्ट की आज आने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें.


Collegium System: जजों की नियुक्ति पर कानून मंत्री के बयान से SC नाखुश, कहा- ऐसा नहीं कहना था, शायद सरकार नाराज है कि...