Shraddha Murder Case: '...वकील की मदद करूंगा', जब कोर्ट में जज से बोला आफताब पूनावाला
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला अब कानून की किताबें पढ़ना चाहता है. वह अपने मामले में अपने वकील की सहायता के लिए कानून का अध्ययन करना चाहता है.
![Shraddha Murder Case: '...वकील की मदद करूंगा', जब कोर्ट में जज से बोला आफताब पूनावाला Shraddha murder case Aftab Poonawalla demands law book to assist his lawyer he told the judge in the court Shraddha Murder Case: '...वकील की मदद करूंगा', जब कोर्ट में जज से बोला आफताब पूनावाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/5372281f38747d58a4fd5f878d6a44331673370170949124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case: दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या करने और शव के कई टुकड़े करने के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला को मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया.
पूनावाला के वकील एमएस खान ने कहा कि पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि जांच के तहत पूनावाला के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त कर लिए गए हैं और आरोपपत्र दाखिल करने के बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा.
इससे पहले, 6 जनवरी को आफताब के वकील एमएस खान ने आरोपी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक अर्जी दायर की थी और कहा था कि इस सर्दी में पूनावाला के पास जेल में पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं. अदालत ने मंगलवार को जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया.
'किताबें उपलब्ध नहीं कराई गईं'
आफताब के वकील खान ने कहा कि पूनावाला ने अदालत को सूचित किया कि, उसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) पर किताबें उपलब्ध कराने के लिए, जेल अधिकारियों को एक लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अनुरोध स्वीकृत होने के बावजूद किताबें उपलब्ध नहीं कराई गईं.
'वकील की सहायता करूंगा'
एमएस खान (MS Khan) के अनुसार न्यायाधीश ने कहा कि अगर किताबें उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं तो आरोपी के वकील इसके लिए अर्जी दे सकते हैं. खान ने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने पूनावाला से पूछा कि क्या वह अपना मुकदमा लड़ना चाहता है, इस पर उसने कहा कि वकील मेरा बचाव करेंगे लेकिन मैं इन किताबों को पढ़ने के बाद अपने वकील की सहायता करूंगा.’’
आफताब को किया गया था गिरफ्तार
पिछले शुक्रवार (6 जनवरी) को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी थी और उसे पेश करने के लिए कहा था. आफताब पूनावाला (28) ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: सेना को मिलेंगी मिसाइलें और एयर डिफेंस वैपन, रक्षा मंत्रालय ने 4,276 करोड़ की खरीद को दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)