Breaking News Highlights: एमसीडी चुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल
Breaking News 29 November Updates: श्रद्धा मर्डर केस से लेकर द कश्मीर फाइल्स पर विवाद तक देश और दुनिया का बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप नीचे क्लिक करें...
LIVE
Background
Breaking News 29 November Updates: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को मंगलवार को फिर सुबह दिल्ली के रोहिणी स्थित FSL दफ्तर लाया गया. एफएसएल के अडिशनल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि आज एक बार फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. सोमवार (28 नवंबर) को आफताब की जेल वैन पर हुए हमले के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन से आफताब की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल से बाहर ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन की होती है इसलिए थर्ड बटालियन से कहा गया है कि आफताब को बाहर ले जाने और वापस लाने के दौरान उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
इधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले में आए एक ड्रोन को मार गिराया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा, जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईं.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटार वाला मानवरहित हवाई वाहन ‘हेक्साकॉप्टर’ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला। उन्होंने बताया कि उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में संदिग्ध सामग्री भी मिली है. अधिकारी ने कहा कि ड्रोन में नशीले पदार्थ रखे होने का संदेह है और उसमें मिले सामान की जांच की जा रही है.
बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क बल एक ड्रोन को पकड़ने और तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में एक बार फिर सफल रहे.’’ इससे पहले बीएसएफ के बलों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.
इधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देने की योजना के तहत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अपने देश की प्रतिबद्धता को दोहराया है. भारतीय मूल के नेता सुनक ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से मुख्य विदेश नीति के संबंध में सोमवार रात को पहली बार भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान चीन के संदर्भ में ‘‘चीजों को अलग तरह से करने’’ का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि चीन ब्रिटेन के मूल्यों एवं हितों को ‘‘प्रणालीगत चुनौती’’ दे रहा है.
वाईएस शर्मिला को जमानत मिली
हैदराबाद: YSRTP कार्यालय के अनुसार वाईएस शर्मिला को 14वें ACMM कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. शर्मिला सहित उनके समर्थकों को भी जमानत मिल गई है.
दिल्ली में आया भूकंप
नई दिल्ली में आज रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
राहुल गांधी ने उज्जैन में की जनसभा
मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन में कहा कि असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है. इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता.
आप के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल
आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Former AAP MLA Commando Surender Singh joins Bharatiya Janata Party in Delhi pic.twitter.com/zLrU0FTXrk
— ANI (@ANI) November 29, 2022
आफताब को सुरक्षित निकालने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
दिल्ली के सीपी ने 2 सब इंस्पेक्टर को 10,000 रुपये, 2 हेड कांस्टेबल को 5,000 रुपये और एक कांस्टेबल को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया है. पुलिसकर्मियों को ये इनाम बीते दिन श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को ले जा रही पुलिस वैन पर हमले की स्थिति से कुशलता से निपटने के लिए दिया गया है. वैन पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया था. हालांकि पुलिसकर्मी आफताब को सुरक्षित निकालकर ले गए थे.