Breaking News Highlights: एमसीडी चुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल
Breaking News 29 November Updates: श्रद्धा मर्डर केस से लेकर द कश्मीर फाइल्स पर विवाद तक देश और दुनिया का बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप नीचे क्लिक करें...
हैदराबाद: YSRTP कार्यालय के अनुसार वाईएस शर्मिला को 14वें ACMM कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. शर्मिला सहित उनके समर्थकों को भी जमानत मिल गई है.
नई दिल्ली में आज रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन में कहा कि असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है. इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता.
आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
दिल्ली के सीपी ने 2 सब इंस्पेक्टर को 10,000 रुपये, 2 हेड कांस्टेबल को 5,000 रुपये और एक कांस्टेबल को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया है. पुलिसकर्मियों को ये इनाम बीते दिन श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को ले जा रही पुलिस वैन पर हमले की स्थिति से कुशलता से निपटने के लिए दिया गया है. वैन पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया था. हालांकि पुलिसकर्मी आफताब को सुरक्षित निकालकर ले गए थे.
गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए प्रचार खत्म हो गया है. एक दिसंबर को मतदान होगा. 19 जिलों में मतदान होगा. चुनाव के पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता वोट करेंगे. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
IFFI ज्यूरी प्रमुख के फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कमेंट को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में सच दिखाया गया, रिसर्च के बाद इसे दिखाया गया. सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दी. किसी को भी फिल्म के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
दिल्ली: त्रिलोकपुरी मर्डर केस में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी कथित तौर पर मृतक के शरीर के अंगों को फेंक रहा है. CCTV फुटेज की पुलिस ने पुष्टि की है.
टाटा समूह ने मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया के एकीकरण की घोषणा की है.
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कल आईएफएफआई-गोवा में जूरी के अध्यक्ष ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बताया. मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है, जैसा कि कई आतंकवादी संगठन, अर्बन नक्सल और जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं, ऐसा कहते रहे हैं. मुझे आश्चर्य है कि भारत सरकार के कार्यक्रम में मंच पर इस तरह की बात का समर्थन किया गया. कौन हैं ये लोग जो हमेशा भारत के खिलाफ खड़े रहते हैं? मैं दुनिया के सभी बुद्धिजीवियों को चुनौती देता हूं कि अगर फिल्म में दिखाया गया कोई भी सीन, डायलॉग या घटना झूठी है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा.
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. उसे कड़ी सुरक्षा में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से वापस तिहाड़ ले जाया गया है.
FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है. जल्द ही रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी. नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस कहेगी कर लिया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन और YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को सोमाजीगुड़ा से हिरासत में लिया गया. शर्मिला को हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया.
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से वापस ले जाया जा रहा है, उसे आज पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया था.
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) 1 दिसंबर को होगा. इससे पहले नार्को टेस्ट 5 दिसंबर को करने की डेट फाइनल की गई थी, लेकिन पुलिस की अपील के बाद इसे पहले ही करने का फैसला किया गया है.
NIA गैंगस्टर नेक्सेस के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में छापेमारी कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के 6 जिलों में बड़े पैमाने पर बहु-राज्य छापे मारे.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत ने इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क पर काम शुरू कर दिया है. अमेरिका इसके लिए आगे आ रहा है. इसमें तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला मूल तत्व हैं. इसपर विभिन्न साझेदारों जैसे IPEF और क्वाड की बहुत सारी द्विपक्षीय चर्चाएं हुई हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर मंगलवार को हमला बोला. उन्होंने गुजरात से संबंधित कुछ आंकड़े जारी कर सवाल किए हैं. खरगे ने कहा कि क्यों गुजरात का हर वर्ग- युवा, किसान, महिला, छोटा व्यापारी, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सब बीजेपी से त्रस्त हैं? उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 7 करोड़ गुजरातियों पर भाजपा ने लादा 4.5 लाख करोड़ का क़र्ज़ ! CAG ने चेतावनी दी है कि गुजरात क़र्ज़ के कुचक्र में फंस रहा है ! भाजपा ने गुजरात की जनता को आर्थिक बोझ और सामाजिक द्वेष के सिवा कुछ नहीं दिया है !
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का आज सुबह करीब 11 बजे एक बार फिर से पॉलिग्राफ टेस्ट किया जाएगा. इधर, सोमवार को हमले के बाद दिल्ली पुलिस आफताब की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. आफताब को एफएसएल लाया गया है. वहीं दूसरी तरफ, एफएसएल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बैकग्राउंड
Breaking News 29 November Updates: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को मंगलवार को फिर सुबह दिल्ली के रोहिणी स्थित FSL दफ्तर लाया गया. एफएसएल के अडिशनल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि आज एक बार फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. सोमवार (28 नवंबर) को आफताब की जेल वैन पर हुए हमले के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन से आफताब की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल से बाहर ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन की होती है इसलिए थर्ड बटालियन से कहा गया है कि आफताब को बाहर ले जाने और वापस लाने के दौरान उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
इधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले में आए एक ड्रोन को मार गिराया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा, जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईं.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटार वाला मानवरहित हवाई वाहन ‘हेक्साकॉप्टर’ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला। उन्होंने बताया कि उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में संदिग्ध सामग्री भी मिली है. अधिकारी ने कहा कि ड्रोन में नशीले पदार्थ रखे होने का संदेह है और उसमें मिले सामान की जांच की जा रही है.
बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क बल एक ड्रोन को पकड़ने और तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में एक बार फिर सफल रहे.’’ इससे पहले बीएसएफ के बलों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.
इधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत करने पर अधिक ध्यान देने की योजना के तहत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अपने देश की प्रतिबद्धता को दोहराया है. भारतीय मूल के नेता सुनक ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से मुख्य विदेश नीति के संबंध में सोमवार रात को पहली बार भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान चीन के संदर्भ में ‘‘चीजों को अलग तरह से करने’’ का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि चीन ब्रिटेन के मूल्यों एवं हितों को ‘‘प्रणालीगत चुनौती’’ दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -