Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की मंगलवार (22 नवंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई. साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत चार और दिनों के लिए बढ़ा दी है. उसकी पांच दिन की हिरासत आज खत्म हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने हत्या करने की बात भी कबूल की थी. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें.


1.  आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस उसे प्राइवेट गाड़ी में लेकर रोहिणी एफएसएल ऑफिस पहुंची थी. एफएसएल सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट सच निकलवाने का एक तरीका है. इस टेस्ट में 1-2 दिन का समय लगता है. अभी पॉलीग्राफी टेस्ट से पहले की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं. 


2. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में स्वीकार किया कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी. आफताब ने कोर्ट में जज के सामने कहा कि जो हुआ गलती से किया, हत्या गुस्से में की थी. 




3. आफताब ने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है और उसने उस स्थान के नक्शे भी दिए हैं जहां उसने शरीर के अंगों को फेंका था. उसने कहा कि पुलिस को सब बता दिया है, लेकिन इतना समय हो गया है कि बहुत कुछ भूल गया हूं. 


4. हालांकि आफताब के वकील ने उसके कोर्ट में कबूलनामे की बात को खारिज कर दिया. वकील अविनाश कुमार ने कहा कि आफताब ने श्रद्धा वॉकर की हत्या की बात अदालत में कबूल नहीं की है. वह दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है, लेकिन उसने अदालत में हत्या करना कबूल नहीं किया है. 


5. आफताब पूनावाला अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर के साथ बीते मई के महीने में दिल्ली में शिफ्ट हुआ था. पुलिस के अनुसार, उसने दिल्ली में शिफ्ट होने के तीन दिन बाद ही श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और शहर भर में इन टुकड़ों को फेंका था.


6. दिल्ली पुलिस ने FSL के अलावा CFSL से भी क्राइम सीन का मुआयना करवाया था. आफताब के बाथरूम की टाइल्स से खून के निशान मिले हैं. इसके अलावा रसोई से कुछ खून के धब्बे मिले हैं. 


7. पुलिस ने एफएसएल की जांच के अलावा ज्यादा तकनीक से लैस सीएफएसएल से भी सबूत जुटवाए थे. सीएफएसएल से रिपोर्ट आने में करीब 2 हफ्ते लगेंगे. 


8. सूत्रों के अनुसार आफताब और श्रद्धा का एक कॉमन फ्रेंड है जो ड्रग्स बेचा करता था. दोनों का कई बार ब्रेकअप भी हुआ था, फिर सुलह के बाद एक साथ रहने लगते थे. दिल्ली वाले फ्लैट में भी ब्रेकअप हो गया था और दोनों फ्लैटमेट की तरह रहने लगे थे.


9. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा कि उसने श्रद्धा के शव को काटने के लिए जिस आरी और ब्लेड का इस्तेमाल किया था उसे सेडीएलएफ फेज 3, गुरुग्राम की झाड़ियों में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस की एक टीम उन झाड़ियों की दो बार जांच कर चुकी है. 


10. बीते रविवार को पुलिस ने महरौली के जंगल से कुछ मानव अवशेष भी बरामद किए थे. उन्होंने श्रद्धा के पिता के डीएनए नमूनों से मिलान करने के लिए फोरेंसिक जांच के लिए 18 हड्डियां भेजी हैं. केंद्रीय फोरेंसिक लैब ने कहा है कि रिपोर्ट एक या दो सप्ताह में उपलब्ध होगी. 


ये भी पढ़ें- 


Shraddha Murder Case: आफताब के कबूलनामे पर वकील की सफाई, कहा-ओपन कोर्ट में या ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं कहा..नहीं किया कन्फेस