Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में पुलिस को बड़ा अहम सुराग हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था. इतना ही नहीं उसने श्रद्धा को काटकर फेंकने की धमकी भी दी थी. हालांकि उस वक्त वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सका था. 


श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस में आफताब के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी. अपनी शिकायत में उसने लिखा था कि आफताब ने गला दबाकर मुझे मारने की कोशिश है और काटकर फेंकने की धमकी दी है. उसने अपनी शिकायत में आगे लिखा था कि आफताब का परिवार ये बात जानता है कि आफताब मुझे मारता है और हत्या करना चाहता है. 


आफताब के परिवार को सब पता था


श्रद्धा की शिकायत से पता चलता है कि आफताब का परिवार भी उसका ही साथ दे रहा था. श्रद्धा ने लिखा था, 'आफताब पर उसके परिवार का आशीर्वाद है. आफताब का परिवार वीकेंड में हमसे मिलने आता है. मैं अब तक उसके साथ थी क्योंकि हम शादी करने वाले थे. आफताब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और मारने की धमकी दे रहा है. मुझे कुछ भी चोट पहुंची तो जिम्मेदार आफताब होगा.' श्रद्धा ने मुंबई के तुलींज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.


श्रद्धा ने शिकायत में क्या लिखा था?


23 नवम्बर 2020 के दिन श्रद्धा वॉकर ने तुलींज पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. श्रद्धा ने लिखित शिकायत में लिखा की, मैं श्रद्धा वॉकर उम्र 25 वर्ष आफताब पूनावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती हूं. आफताब, विजय विहार काम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है. मुझे गलियां देता है और बेरहमी से मारता है. आज आफताब ने मेरी हत्या करने की कोशिश की और मुझे मारा. आज मेरा गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. उसने मुझे धमकाया, ब्लैकमेल किया और कहा कि मेरे टुकड़े-टुकड़े कर फेक देगा. आज 6 महीने से आफताब मुझे मारता है, लेकिन मुझमें पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि आफताब ने मेरी हत्या करने की धमकी दी है. आफ़ताब के मां-बाप को यह पता है की आफताब मुझे मारता है और हत्या करने की कोशिश की. उन्हें यह भी पता है की हम लिव इन रिलेशन में रहते है और सप्ताह के अंत में वो आफताब से मिलने भी आते हैं. हम शादी करने वाले थे और आफताब के परिवार का आशीर्वाद भी मिला है इसलिए हम अब तक साथ रह रहे थे. आज के बाद मैं आफताब के साथ नहीं रहना चाहती. अगर मुझे किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति पहुंचती है तो यह माना जाए कि यह चोट आफताब ने पहुंचाई है क्योंकि आफताब ने मुझे कहीं भी दिख जाने पर हत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा है.


ABP न्यूज की पड़ताल में क्या मिला?


इस मामले पर एबीपी न्यूज़ ने तुलींज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा की श्रद्धा के शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई? पुलिस थाने से जानकारी मिली कि शिकायत पर जांच की गई थी, लेकिन श्रद्धा ने शिकायत वापस ले ली थी इसलिए आगे कोई अतिरिक्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई.


कोर्ट में बोला- गुस्से में कर दी हत्या


वहीं आफताब ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जो भी उसने किया वो गलती से किया. गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या की. उसने यह भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है. उसने कहा, 'मैंने पुलिस को सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं. जो भी हुआ गलती से हुआ, हत्या गुस्से में की थी.' हालांकि अब श्रद्धा की पुलिस शिकायत सामने आने से साफ हो गया कि आफताब बड़ा शातिर है.


कोर्ट ने बढ़ाई चार दिन की रिमांड 


साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था. पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह लगातार अपने बयानों को बदल रहा है. वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है.


ये भी पढ़ें-पुलिस के लिए आफत बना आफताब! प्रोफेशनल किलर की तरह कर रहा गुमराह, हथियार की तलाश में जुटी 14 टीमें