Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी आफताब (Aftab) के परिवार का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने आफताब के परिवार से उसके और श्रद्धा (Shraddha) के बीच के रिश्ते पर सवाल-जवाब किए. पुलिस ने बताया कि, श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब दिल्ली से मुंबई अपने घर गया था. पुलिस ने आफताब के परिवार से ये भी पूछा कि आफताब ने श्रद्धा के बारे में उन्हें क्या जानकारी दी थी. 


आरोपी आफताब के परिवार ने दिल्ली पुलिस को बताया कि जब उन्होंने मुंबई से घर शिफ्ट किया था उस वक्त भी आफताब उनके साथ मौजूद था. यानी कि, श्रद्धा की बेरहमी से हत्या करने के बाद आफताब बेबाक होकर इधर से उधर घूम रहा था. एक ओर घर के फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े पड़े थे और आफताब मुंबई में अपने परिवार का घर शिफ्ट करवा रहा था. 


दो महीने पहले श्रद्धा को मारना चाहता था आफताब


श्रद्धा हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज 23 नवंबर को पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है. पुलिस ने बताया कि, आरोपी आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को 2 महीने पहले मारना चाहता था. इतना ही नहीं, श्रद्धा को उसने धमकी भी दी थी कि वो उसे कांट कर फेंक देगा. हालांकि, उस दौरान आफताब अपने इस इरादे में कामयाब नहीं हो सका था. 


आज होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट


दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच करने में जुटी है. आफताब मामले के शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस के सामने अपने बयान बदलता रहा है. उसके बयान कितने सच हैं और कितने झूठ, और क्या-क्या आफताब छिपा रहा है, इस तरह की तमाम जानकारी के लिए आज आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट होना है. एफएसएल सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि, पुलिस जैसे ही आफताब को लेकर FSL आएगी उसका पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें. 


Assam Meghalaya Border Clash: असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय के 5 लोगों की मौत, 7 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड