श्रद्धा मर्डर केस: तेजी से खुल रहा '35 टुकड़ों का राज', जांच के लिए भेजे गए हड्डियों और खून के सैंपल, बाथरूम में करता था शव काटने का काम
Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला ने मई में कथित तौर पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे, जिन्हें उसने टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया था.
Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस तेजी से श्रद्धा हत्याकांड मामले की तह तक पहुंचने की हर कोशिश कर रही है. आफताब ने दिल्ली में अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए थे और उन्हें धीरे-धीरे कर जंगल में फेंका था. जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. मामले में ऐसे अभी तक 10 बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इसमें ही एक बड़ा बॉडी पार्ट है, जोकि रीड के हड्डी के नीचे का बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि महरौली के जंगल में नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं. फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि धब्बे किसके हैं. आरोपी ने पहले ही फ्रीज को केमिकल से साफ किया हुआ था, जिससे वह पकड़ा न जाए. अब श्रद्धा के पिता को दिल्ली पुलिस जल्द ही डीएनए सेंपल लेने के लिए बुलाएगी. इसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को एफएलएस को भेजा जाएगा, जिसके बाद वह डीएनए की जांच करेगा.
आफताब ने बाथरूम में किए शव के 35 टुकड़े!
अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किए गए थे. साथ ही, शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए. आफताब के साथ एफएसएल टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी. इसके अलावा घर में काफी लिटरेचर की बुक्स मिली हैं. इससे यह पता चलता है आफ़ताब को किताबें पढ़ने का शौक है.
आफताब के पिता से संपर्क में थी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह आफताब के पिता के संपर्क में थी. उसके पिता उससे मिलने मेहरौली थाने में भी आए थे. इस दौरान वह अपने पिता से मिलकर रोया भी था. आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद भी ली जा रही है. पुलिस को लगता है कि जिस तरह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए पूछताछ के दौरान स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होता है.
दिल्ली पुलिस को मिली नार्को टेस्ट कराने की परमिशन
वहीं, अब दिल्ली के साकेत कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की इजाजत दे दी है. अब दिल्ली पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी. दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट की इजाजत के लिए अर्जी लगाई थी. मामले में आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Shradha Murder Case: साकेत कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को परमिशन, अब कत्ल के राज खोलेगा आफताब