Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) रिमांड बढ़ने के बाद उस आरोपी को गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबूत जुटाने के लिए लेकर जाना चाहती है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) से पांच दिन और पूछताछ करने की गुरुवार (17 नवंबर) को अनुमति दी थी.


अदालत ने मामले का खुलासा करने के लिए उनको नार्को टेस्ट की भी इजाजत दे दी थी. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया था. 


आफताब ने की अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. शव के 35 टुकड़े करने के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के बचे हुए टुकड़ों को अपने घर में तीन हफ्तों तक के लिए रखा था और बारी-बारी से उनको दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंका था.


नार्को टेस्ट की तैयारी में पुलिस!
दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट भी कराना चाहती है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अदालत ने उनको इस टेस्ट की परमीशन दे दी है. पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिला के शव के 13 टुकड़े बरामद किए जिनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा. जांच टीम इस मामले में सोशल मीडिया ऐप बंबल से भी संपर्क करने की तैयारी में है. 


पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़िता श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के दोस्तों में से एक लक्ष्मण को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने पूनावाला के नार्को टेस्ट (Narco Test) के लिए आवेदन किया है और अदालत ने हमको इस टेस्ट को करने की इजाजत दे दी है. पुलिस के अनुसार महिला श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र (Maharashtra) की रहने वाली थी और यहां आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी.


Veer Savarkar Row: सावरकर पर राहुल गांधी ने दिखाया 'प्रूफ', महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में उठा मुद्दा, कहा- 'नहीं सहेंगे अपमान'