Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की न्यायिक हिरासत को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है. वहीं कोर्ट ने अधिकारियों को उन्हें गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.


इससे पहले, 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट ने केस में एक बड़ा खुलासा किया. डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वो मृतका श्रद्धा के ही थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाती है. नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे.


विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, "माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के नमूने के मिलान की पुष्टि हुई है. दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिली है."


डेटिंग ऐप पर मिले थे श्रद्धा और आफताब


विशेष सीपी ने ये भी कहा, "हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का एक गुच्छा मृतक के पिता और भाई के साथ मेल खाता है, जो हड्डी और बालों की पहचान को स्थापित करता है." बता दें कि श्रद्धा और आफताब 2018 में एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. बाद में 8 मई 2022 को वे दिल्ली शिफ्ट हो गए और किराए के फ्लैट में रहने लगे.


बता दें, पिछले साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के अंगों की तलाश के दौरान महरौली वन क्षेत्र से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे. 


ये भी पढ़ें- Delhi: जिस दिन दिया बच्चे को जन्म उसी दिन कर दी हत्या, तीसरी मंजिल से फेंका, केस दर्ज