Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम ने शनिवार (19 नवंबर) को भी महरौली के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पुलिस को इंसानी शरीर के हिस्से जैसे दो पार्ट्स मिले हैं. इनको जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि क्या ये श्रद्धा की लाश के हिस्से तो नहीं है.


इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी और श्रद्धा वॉकर के लिव-इन पार्टनर, आफताब पूनावाला के कबूलनामे के बाद पुलिस ने श्रद्धा के अवशेषों को खोजने के लिए महरौली के जंगल में कई दौर की तलाशी ली है. इससे पहले भी पुलिस को जंगल से कुछ बॉडी पार्ट्स मिले थे. पुलिस आफताब को महरौली के जंगल में भी ले गई थी ताकि उन जगहों की पहचान की जा सके जहां उसने श्रद्धा के शरीर के अंगों को फेंका था. 


सीसीटीवी फुटेज भी मिला


इस मामले में पुलिस को आफताब पूनावाला का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसमें उसे बैग के साथ घूमते देखा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, फुटेज 18 अक्टूबर का है और टाइमिंग सुबह करीब 4 बजे की है. श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला इसी साल मई के महीने में मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुए थे. दोनों यहां लिव-इन में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली आने के तीन दिन बाद ही आफताब पूनावाला ने एक झगड़े के बाद श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी. 


आफताब का होगा नार्को टेस्ट


दोनों के बीच घर के खर्च और शादी को लेकर बहस हुई थी. श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. आफताब पूनावाला ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें घर के अंदर फ्रिज में रखा था. हत्या के लगभग 18 दिनों बाद तक वह हर रोज रात को शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंकने जाता था. आफताब (Aftab) को बीते गुरुवार को साकेत कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. साथ ही आफताब के नार्को टेस्ट की भी अनुमति दी है. 


ये भी पढ़ें- 


Shraddha Murder Case: श्रद्धा से कैसे हुई मुलाकात...लाश के कितने किए टुकड़े, आफताब से नार्को टेस्ट में हो सकते हैं ये 50 सवाल