Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली में अंजाम दिए गए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छह महीने बाद एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आरोपी आफताब की 5 दिन की पुलिस रिमांड गुरुवार (17 नवंबर) को खत्म हो रही है, जिसके बाद उसे गुरुवार (17 नवंबर) को कोर्ट में पेश किया जाना है. पुलिस कोर्ट से आफताब की कम से कम एक हफ्ते की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की अपील करेगी. 


दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाना चाहती है. पुलिस को अब भी आफताब की लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के शव के शेष हिस्सों की तलाश है. मृतका के शव के हिस्सों की तलाश के लिए पुलिस आरोपी को महरौली के जंगल में लेकर गई. आइये आपको बताते हैं कि दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब के खिलाफ क्या-क्या सबूत हाथ लगे हैं.


आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस को मिले ये सबूत


1. दिल्ली पुलिस ने उस दुकानदार का बयान दर्ज कर लिया है, जिससे आफताब ने फ्रिज खरीदा था. फ्रिज खरीदने वाला राशिद भी पुलिस को मिल चुका है. बिल की पर्ची 19 मई की है और वारदात में इस्तेमाल फ्रिज अभी फॉरेंसिक जांच में शामिल है.


2. पुलिस उस दुकान तक भी पहुंच चुकी है, जहां से आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी बॉडी को काटने के लिए छोटी आरी खरीदी थी. पुलिस ने दुकानदार का बयान दर्ज कर लिया है. दुकानदार ने भी आफताब की पहचान कर ली है.


3. आरोपी आफताब ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान की खरीददारी ऑनलाइन की थी. जहां से उसने खरीददारी की थी, उस कंपनी तक पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस अब कंपनी का बयान दर्ज करेगी.


4. दिल्ली पुलिस ने उस डॉक्टर का पता लगा लिया है, जिसने बॉडी काटने के दौरान आफताब के हाथ पर चोंट लगने पर उसका इलाज किया था. आफताब ने अपना इलाज डॉक्टर अनिल सिंह से करवाया था. पुलिस ने डॉक्टर का बयान भी दर्ज कर लिया है. डॉक्टर ने भी आरोपी आफताब की पहचान कर ली है. 


5. पुलिस ने जंगल से 14 हड्डियां बरामद की हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल भी लिया जा चुका है. इससे पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की हैं.


6. श्रद्धा की कॉल डिटेल और मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन दिल्ली के छतरपुर की थी. आरोपी आफताब पुलिस की पूछताछ में बार-बार इस बात को दोहरा रहा था कि श्रद्धा लड़ाई के बाद घर छोड़कर चली गई थी. 


7. आरोपी आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से 54,000 रुपये ट्रांसफर किए थे. ये पैसे उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद ट्रांसफर किए थे. 


इसे भी पढ़ेंः-


'ये बात करने का तरीका नहीं होता'... कनाडा के पीएम ट्रूडो पर भड़के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- Video