Shraddha Murder Case: गुरुग्राम में मिला श्रद्धा के सिर वाला पैकेट? आफताब ने अब कहा- शरीर के 18 टुकड़े किए थे
Delhi Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस पूछताछ में अपना बयान बदल रहा है. आरोपी के नार्को टेस्ट की भी मंजूरी मिल चुकी है.
Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम शुक्रवार (18 नवंबर) को हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को गुरुग्राम लेकर गई. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस आफताब को वहां लेकर गई जहां वह काम करता था और उसके साथ काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि हो सकता है कि जब वह गुरुग्राम की निजी आईटी कंपनी में काम करने के लिए जाता था तो वहां रास्ते में श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को फेंक दिया हो.
पुलिस के अनुसार, आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए थे और उन्हें अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था. पुलिस ने एक पैकेट भी बरामद किया है जिसमें एक सिर मिला है जो कि श्रद्धा का भी हो सकता है. ये पूरी तरह से सड़ चुका है और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आफताब के पूर्व कार्यालय के करीब, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-II में जंगल में भी तलाशी ली गई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ टुकड़े भी बरामद किए हैं जिन्हें वे हत्या का सबूत मानते हैं.
आफताब बदल रहा अपने बयान
आफताब ने भी अपने बयान में बदलाव किया है और पुलिस को बताया कि उसने लाश के 17-18 टुकड़े किए थे, जबकि अब तक वह पुलिस से 35 टुकड़े करने की बात कह रहा था. दिल्ली पुलिस की एक टीम मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई भी गई है. पुलिस के अनुसार आफताब ने पहले ही अपने फोन से डाटा हटा दिया है जो उसके खिलाफ मामले में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. पुलिस ने फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
ऑनलाइन मंगवाई गईं बाथरूम क्लीनर की बोतलें
पुलिस ने ऑनलाइन सामान भेजने वाली एप, किराने की दुकानों से भी जानकारी मांगी है जिससे कि ये पता लग सके की आरोपी ने हत्या के बाद अपराध स्थल को साफ करने और श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने का सामान कहां से मंगाया था. आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम और किचन क्लीनर की कई बोतलें ऑनलाइन मंगवाई गई थीं. अगले हफ्ते नेशनल साइबर फॉरेंसिक लेबोरेटरी अपनी विश्लेषण रिपोर्ट जांचकर्ताओं को सौंपेगी कि उन्होंने आरोपी के कैमरे, फोन और लैपटॉप के विश्लेषण के दौरान क्या पाया है.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आफताब ये सभी गैजेट हाल ही में खरीदे थे या लंबे समय से इस्तेमाल किए जा रहे थे. आरोपी ने जो इमर्शन वॉटर हीटर खरीदा था उसकी भी जांच हो रही है. जिससे ये पता लगाया जा सके कि क्या श्रद्धा के शरीर को गर्म पानी से नहलाया गया था ताकि उसके टुकड़े करना आसान हो सके. आफताब (Aftab) अभी पुलिस रिमांड पर है और जल्द ही उसका नार्को टेस्ट होना है.
ये भी पढ़ें-
Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में मिले बॉडी के दो पार्ट, जांच के लिए भेजे गए