Delhi Police Aftab House: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और हर दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. पुलिस को इस मामले में अब तक कई अहम सबूत मिले हैं. छानबीन की अपनी कड़ी में रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपी आफताब के घर पहुंची, यहां क्राइम सीम को रिक्रिएट जाएगा. पुलिस यहां यह पता लगाएगी की आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कैसे किया और उसके शरीर के 35 टुकड़े कैसे किए.
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक बड़ी टीम आफताब के घर में मौजूद है और उसके घर के अंदर जांच चल रही है. डी ब्लॉक गली नम्बर 1 पर पुलिस का सख्त पहरा है. किसी को गली के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, फिर भी घर के बार लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक अहम सीसीटीवी फुटेज भी लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फुटेज 18 अक्टूबर का है. फुटेज में आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है और दिल्ली पुलिस को शक है कि इसमें ही आफताब श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंकने के लिए लेकर गया था. पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है, उसमें आफताब तीन बार आता-जाता दिख रहा है.
श्रद्धा और आफताब के कपड़ों की होगी जांच
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले ही आफताब के घर से उसके और श्रद्धा के कपड़ों को भी कब्जे में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ज्यादातर कपड़े तो आफताब के ही हैं. पुलिस अब दोनों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस के हाथ अभी वो कपड़े नहीं लगे हैं, जो हत्या के दिन आफताब और श्रद्धा ने पहने थे.
आफताब ने किए श्रद्धा के 35 टुकड़े
आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा का गला घोंट दिया था और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. शरीर के टुकड़ों को उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक आधी रात को शहर भर में फेंकता रहा था. दिल्ली पुलिस ने मामले में साक्ष्य की तलाश के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अपने दल भेजे थे. अधिकारियों ने गुरुग्राम से शरीर के कुछ अंग बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें- 'मेंगलुरु ऑटोरिक्शा ब्लास्ट दुर्घटना नहीं एक आतंकी घटना है'- कर्नाटक के DGP ने किया खुलासा