Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस की टीम महरौली के जंगलों में एक बार फिर से पहुंची है. एसएचओ महरौली के नेतृत्व में 20 से ज्यादा सदस्यों की दिल्ली पुलिस की टीम महरौली के जंगलों सबूत जुटाने गई है. इसमें एसीपी (ACP) विनोद नारंग भी साथ में मौजूद हैं.


पुलिस के पास आफताब की सिर्फ 5 दिन की रिमांड है. वहीं अब तक श्रद्धा के बॉडीपार्ट्स नहीं मिल पाए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी हिस्सा सिर और श्रद्धा के कपड़े हैं. इसी को देखते हुए और दूसरे सबूत जुटाने के लिए पुलिस जंगलों की छानबीन करने पहुंची है. 


मामला क्या है? 


श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आफताब उसके शव के टुकड़ों को कई दिनों तक फेंकता रहा था. पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को वॉकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर उन्हें आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था.


पुलिस को क्या मिला है?


पुलिस ने अब तक शव के 13 हिस्से बरामद किए हैं, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं. पुलिस ने शुक्रवार (18 नवंबर) को बताया कि पीड़िता के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं ताकि अब तक बरामद कंकाल के डीएनए से उनका मिलान किया जा सके. यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां पीड़ित की हैं, डीएनए विश्लेषण के लिए 'ए' (श्रद्धा) के पिता और भाई के खून के नमूने एकत्र किए गए हैं. वहीं दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस को पांच दिनों के भीतर आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आफताब की दरिंदगी का सच आएगा सामने, श्रद्धा के दोस्तों का आज बयान रिकॉर्ड करेगी पुलिस