Shraddha Murder Case Update: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस को लेकर एक बयान दिया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने बयान में कहा कि नवंबर 2020 में आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के खिलाफ श्रद्धा की ओर से दायर शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की जांच की जाएगी. आफताब ने इस साल मई में श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के कई टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे. पिछले महीने इस नृशंस हत्या के खुलासे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
श्रद्धा हत्याकांड का मामला मंगलवार (20 दिसंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में उठाया गया. श्रद्धा ने 2020 में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें श्रद्धा ने आरोप लगाया गया था कि आफताब पूनावाला ने उसे जान से मारने और उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी. श्रद्धा ने महाराष्ट्र के पालघर के तुलिंज पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में कहा था कि आफताब ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी.
क्यो बोले डिप्टी सीएम फडणवीस?
श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत पर कई आरोप लगाए थे. हालांकि, एमबीवीवी कमिश्नरेट के डीसीपी सुहास बावाचे ने कहा कि चिट्ठी सामने आने के बाद श्रद्धा ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली थी. शिकायत पत्र के बारे में बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "अब तक यह पाया गया है कि शिकायत वापस लेने के लिए श्रद्धा वॉल्कर पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था. हम मामले की जांच कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और उसे वापस लेने के बीच एक महीने का अंतर था. हम जांच करेंगे कि उस दौरान पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
मई में हुई थी श्रद्धा की हत्या
आफताब पूनावाला ने इसी साल मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर दी थी. श्रद्धा की हत्या करने के बाद, आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने फ्लैट पर लगभग तीन हफ्ते के लिए 300 लीटर के फ्रिज में रखा. आफताब ने अगले 18 दिनों में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल में जाकर फेंका. आफताब को दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ेंः-