Shraddha Murder Case: 'श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का कर दें एनकाउंटर', MNS नेता की मांग
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में श्रद्धा हत्याकांड का विरोध करते हुए आफताब को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. एक नेता ने तो उसका एनकआउंटर किए जाने की मांग की.
Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता और कार्यकर्ता श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walker) की हत्या के मामले पर मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह ही एमएनएस (MNS) कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी आफताब को फांसी की सजा दिये जाने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं ने आफताब का पुतला बनाकर उसके चेहरे पर कालिख पोती और अब एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर ने ट्वीट कर आरोपी को एनकाउंटर में मार देने की मांग की है.
ट्वीट में क्या बोले नंदगांवकर?
बाला नंदगांवकर ने अपने ट्वीट में कहा कि श्रद्धा हमारे महाराष्ट्र की बेटी है. भले ही यह मामला दिल्ली में हुआ हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार इस केस में विशेष नजर रखे और इस हैवान को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि
फांसी नहीं दिए जाने का किया विरोध?
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में नंदगांवकर ने कहा की सच कहूं तो ऐसे जल्लाद का ऑन द स्पॉट एनकाउंटर कर देना चाहिए. गुरुवार सुबह को प्रदर्शन करते समय मनसे नेता विजय बोरा ने कहा की हम प्रदर्शन इस वजह से कर रहे हैं कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या की और उसके कई टुकड़े कर दिए, अगर ऐसे आरोपी को फांसी नहीं दी जाएगी तो उसका विरोध हम करेंगे.
अदालत ने दी नार्को टेस्ट की इजाजत!
दिल्ली की अदालत ने गुरुवार (17 नवंबर) को श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है. नार्को टेस्ट में शख्स को कुछ दवाई दी जाती हैं जैसे सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल. इसे लेने वाले बाद व्यक्ति एनेस्थीसिया की कई स्टेज से गुजरता है. इसका मतलब है कि व्यक्ति ना तो पूरी तरह से होश में होता है और ना ही बेहोश होता है. इस प्रोसेस के सम्मोहक स्टेज में व्यक्ति से वो जानकारी मिलने की अधिक संभावना होती है, जो आमतौर पर वह सचेत अवस्था में नहीं बताता है.