Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता का आरोप- अगर महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी मदद की होती तो बेटी जिंदा होती
Shraddha Murder Case: पिता ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय से पुलिस उनकी मदद की होती तो उनकी बेटी जिंदा होती.
![Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता का आरोप- अगर महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी मदद की होती तो बेटी जिंदा होती Shraddha Murder Case: father alleges that Maharashtra Police not helped, may daughter alive Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता का आरोप- अगर महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी मदद की होती तो बेटी जिंदा होती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/78c9caaba4354c2d59aa4d5ed80883b91670661823250398_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case Update: अपनी बेटी की निर्मम हत्या के बाद अब श्रद्धा वॉलकर के पिता ने खुलकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी मदद की होती तो श्रद्धा जिंदा होती. हालांकि उन्होंने दिल्ली पुलिस और वसई पुलिस की संयुक्त जांच की सराहना की.
श्रद्धा वॉलकर के पिता विकास वॉलकर ने मीडिया से कहा, आफताब पूनावाला ने मेरी बेटी की हत्या की, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि न्याय मिलेगा. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी हमें इसका आश्वासन दिया है. मैं श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के खिलाफ था. मैं श्रद्धा के साथ हो रही घरेलू हिंसा से अनजान था. मुझे लगता है, उसके परिवार के सदस्यों को सब कुछ पता था कि वह उसके साथ क्या कर रहा था.
2021 में आखिरी बार हुई थी बात
श्रद्धा के पिता ने कहा, 'आखिरी बार मैंने अपनी बेटी से 2021 में बात की थी. इसके बाद जब मैंने उससे पूछा कि तुम कहां रहती हो तो, उसने कहा कि वो बेंगलुरु में रहती है. मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की थी. इस दौरान मैंने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछा तो, उसने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.'
श्रद्धा के पिता ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी और निष्क्रियता के लिए पालघर पुलिस की निंदा की. श्रद्धा की हत्या दिल्ली के महरौली इलाके में उसके लिव-इन पार्टनर ने कर दी थी और उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट डाला था.
ये भी पढ़ें: Trending News: एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने से खलबली, DGCA ने दिए जांच के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)