Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब के साथ शुक्रवार को पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान दिल्ली के तिहाड़ जेल में करीब 1 घंटे 45 मिनट तक कई सवाल जवाब किए गए. ये टेस्ट एफएसएल के ऑफिस में किया जाना था, लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए तिहाड़ जेल के अंदर एफएसएल के 4 सदस्यों की टीम और केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पहुंचे. यहां एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अंदर एक कमरा आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए तैयार किया गया था.
दरअसल सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के मिलान के बाद आफताब के जिन जवाबों में अंतर या फिर संदेह लग रहा था, उन सवालों के जवाब एक बार फिर आफताब से लिए गए. सूत्रों के मुताबिक सवाल-जवाब के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई भी शिकन नजर नहीं थी. आफ़ताब ने अधिकारियों से ये भी कहा कि मैं कुछ छुपा नही रहा.
FSL की चार सदसीय टीम ने तिहाड़ जेल के अंदर ही आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ में किया गया. दरअसल, 28 नवंबर को जब आफताब एफएसएल दफ्तर से बाहर निकल रहा था, तो उसपर कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) अधिकारी के मुताबिक, इसी को ध्यान में रखते हुए आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया.
आफताब से हुए सवाल-जवाब
श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब को फिलहाल तिहाड़ की जेल नबंर चार में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. सुरक्षा कारणों से एफएसएल की 4 सदस्यीय टीम और हत्याकांड की जांच से जुड़े अधिकारी तिहाड़ जेल में जाकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया. इस दौरान आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में किए गए सवाल-जवाब को क्रॉस क्वेश्चन पूछे गए.
पोस्ट नार्को टेस्ट क्या होता है?
FSL के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में दिए गए सवालों के जवाब को मिलाया जाता है. जिन सवालों के जवाब में अंतर होता है या फिर सवालों के जवाब में संदेह होता है, उन सवालों को पोस्ट नार्को टेस्ट में दोहराया जाता है. सवालों में आ रहे अंतर का कारण पूछा जाता है. इस प्रक्रिया में 2 से 4 घंटे तक का समय लगता है. पोस्ट नार्को टेस्ट एक जटील प्रक्रिया है. इसमें कई घंटे का समय लग जाता है. जांच अधिकारी पोस्ट नार्को टेस्ट से सच के और करीब पहुंचने की कोशिश करते हैं.
दो घंटे चला आफताब का नार्को टेस्ट
इससे पहले गुरुवार को रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट हुआ. एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का नार्को टेस्ट दो घंटे तक चला. नार्को टेस्ट के दौरान फोरेंसिक लैब रोहिणी के मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर और फोटो एक्सपर्ट भी मौजूद थे. एफएसएल के अधिकारियों ने आफताब के नार्को टेस्ट को सफल बताया. साथ ही अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट जल्द तैयार कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra: पुणे में जापानी बुखार का पहला केस मिला, मच्छरों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे