Shraddha Murder Case: लाइव टीवी पर रो पड़ा श्रद्धा का दोस्त, बोला-काश! हम उसकी मदद कर पाते
Shraddha Murder Case: श्रद्धा की मौत के बारे में एक चैनल पर बातचीत के दौरान उसका दोस्त फफक-फफककर रो पड़ा और कहा कि काश कि हम पहले समझ जाते, हम उसकी मदद कर पाते.
Shraddha Murder Case: छह महीने पहले मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉकर की दिल्ली में हुई बेरहमी से हत्या मामले में शातिर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला जहां पुलिस से पूछताछ में कई तरह की बातें कर रहा है, वहीं इस हत्याकांड में पुलिस छानबीन में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, इस बीच मुंबई से पुलिस ने श्रद्धा के कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन दोस्तों से एक टीवी चैनल ने भी बातचीत की. बातचीत के दौरान एक दोस्त फफकर रो पड़ा और उसने कहा कि काश कि हम पहले समझ जाते कि ये सब उसके साथ हो रहा है.
श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि वे अंतिम बार उससे फरवरी या मार्च में मिले थे. तब उन्हें नहीं पता था कि आफताब उसके साथ ऐसी हैवानियत कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने श्रद्धा से बात की होती, उसकी मदद की होती तो उसके साथ ये हादसा ना हुआ होता.
श्रद्धा हत्याकांड की जांच में अब तक हुए खुलासे में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है जिसमें आफताब 18 अक्टूबर को अपने घर से निकलकर सड़क पर कहीं जाता दिख रहा है, उसके हाथ में एक बैग भी है. हालांकि पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है कि फुटेज में दिख रहा शख्स आफताब ही है और ये भी कि वह कहां जा रहा है.
पुलिस को पांच ही दिन की मिली है रिमांड
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम महरौली के जंगलों में एक बार फिर से पहुंची और श्रद्धा के शव के अवशेष तलाशती रही. बता दें कि कोर्ट से मिली अनुमति के बाद दिल्ली पुलिस के पास आफताब से पूछताछ के लिए सिर्फ 5 दिन की रिमांड है और उसी में उसे नार्को टेस्ट भी करवाना है. वहीं अब तक श्रद्धा हत्याकांड की जांच में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुबूत नहीं लग पाए हैं. अबतक श्रद्धा के बॉडीपार्ट्स भी नहीं मिल पाए हैं.
पुलिस को सुबूत के तौर पर अभी तक श्रद्धा के शव का सिर और श्रद्धा के कपड़े हैं, जो अब तक नहीं बरामद हुए हैं. जिस तरह से आफताब पूनावाला ने इस हत्या को अंजाम दिया है और शातिराना तरीके से सुबूत मिटा दिए हैं, ऐसे में पुलिस के लिए इस हत्याकांड की तह तक पहुंचना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. अब अगला स्टेप आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट है जिसमें उसके सच उगलने की उम्मीद है.
चालाकी से आफताब ने किया है कत्ल, पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई
बता दें की लिव-इन में रह रहे आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटा था. उसे फ्रीज में रखा था और रोज रात में उसके शव को प्लास्टिक के बैग में ले जाकर महरौली के जंगलों में फेंक आता था. आफताब ने अपने कबूलनामे में बताया है कि वह श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था लेकिन उसे गांजे की लत थी और श्रद्धा के झगड़े से परेशान होकर उसने गांजे के नशे में गला दबाया और उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद उसने श्रद्धा के शव को रात भर कमरे में रखा सुबह बाजार से आरी खरीदकर लाया और उससे बड़े ही शातिराना तरीके से शव के 35 टुकड़े किए और सबको प्लास्टिक के बैग में डालकर 300 लीटर के फ्रीज में रखा. उसने कबूल किया है कि उसने सिर को काटकर अलग रख दिया था और उसे जलाया था. श्रद्धा का सिर मिल जाने से डीएनए टेस्ट में पुलिस को मदद मिलेगी लेकिन अबतक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हुआ है.