Shraddha Murder Case Latest Update: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी और उसके लिवइन पार्टनर आफताब का नार्को टेस्ट हो चुका है. नार्को टेस्ट में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. FSL की 4 सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी अब कल नार्को टेस्ट पोस्ट इंटरव्यू के लिए सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे. जेल अधिकारियों के मुताबिक ये इस वजह से किया गया है, क्योंकि आफताब को लाने ले जाने में हाई रिस्क शामिल है. 


पोस्ट नार्को इंटरव्यू शुक्रवार (2 दिसंबर) को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने की संभावना है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का रोहिणी के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार (1 दिसंबर) को करीब दो घंटे तक नार्को टेस्ट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला की नार्को जांच पूरी तरह सफल रही और उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है. 


10 बजे शुरू हुआ नार्को टेस्ट


अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला को सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल लाया गया और नार्को टेस्ट सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ. जांच के बाद उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया. एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक उसके पॉलीग्राफी और नार्कों टेस्ट के दौरान दिए गए जवाबों का विश्लेषण होगा. पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नार्को टेस्ट से पहले आफताब का ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, टेंपरेचर और दिल की धड़कन की जांच सभी सामान्य रही.


ऐसे हुआ आफताब का नार्को टेस्ट


पूनावाला और उसकी जांच कर रही नार्को टीम की पूरी जानकारी के साथ एक सहमति फॉर्म उसके समक्ष पढ़ा गया. फॉर्म पर उसके साइन के बाद नार्को टेस्ट कराया गया. नार्को टेस्ट में सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमिटल जैसी दवा दी जाती है, जो व्यक्ति को एनेस्थीसिया के विभिन्न चरणों तक लेकर जाती है. हिप्नोटिक फेज में व्यक्ति पूरी तरह होश हवास में नहीं रहता और उसके ऐसी जानकारियां उगलने की अधिक संभावना रहती है, जो वह आमतौर पर होश में रहते हुए नहीं बताता है. जांच एजेंसियां इस जांच का इस्तेमाल तब करती हैं जब अन्य सबूतों से मामले की साफ तस्वीर नहीं मिल पाती है.


आफताब पर है ये आरोप


आफताब (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा. उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में आफताब ने कई सवालों के जवाब एक जैसे दिए, क्या बढ़ेगा जांच का दायरा?