Delhi Murder Case: दिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब (Aftab) ने पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मारा है. पुलिस से पूछताछ में आफ़ताब लगातार अंग्रेजी में बात कर रहा था. पुलिस ने आरोपी आफताब को 5 दिन की रिमांड पर लिया है.


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आफताब के दूसरे दोस्तों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पुलिस आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी स्कैन कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. श्रद्धा के साथ रिलेश्नशिप से पहले आफताब के किन लड़कियों से संबंध रहे इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस उनके 4 दोस्त जो श्रद्धा के साथ संबंध बनाने से पहले उनसे मिले थे, उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. 


पुलिस को हत्या के दिन पहने हुए दोनों के कपड़ों की तलाश करनी है. साथ ही पुलिस आफताब को लेकर जंगल जाएगी, जहां उसने लाश के टुकड़े फेंके थे. पुलिस ने आफ़ताब के घर के सारे जूते चप्पल ले लिए हैं. जूते चप्पल को FSL जांच के लिए भेजा गया हैं. जूते-चप्पल में लगी मिट्टी और जंगल की मिट्टी को मैच कराया जायेगा, जिससे साबित हो सके कि वो जंगल गया था.


पुलिस को डेड बॉडी का नहीं मिला सिर


श्रद्धा मर्डर केस में abp News के सूत्रों से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अभी तक श्रद्धा की डेड बॉडी का सिर नहीं मिला है. पुलिस की टीम सिर की तलाश में जुटी है. श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. महरौली के जंगल से श्रद्धा के शरीर की कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं. आरोप है कि अफताब श्रद्धा के टुकड़े कर कर के यहां फेंक रहा था. आफ़ताब ने जो कपडे पहनकर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे, वो कपड़े और श्रद्धा के खून से सने कपड़े उसने कूड़ेदान में फेंक दिए थे. इन्हें पुलिस लंबा समय बीत जाने की वजह अब तक बरामद नही कर पाई है.


इंटरनेट से ली सबूत मिटाने की जानकारी


दिल दहला देने वाले इस हादसे में पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के बाद पूरे घर को सोडियम हाइपो क्लोराइड से धोया था. ऐसा उसने इसलिए किया था, जिससे पुलिस के हाथ कोई सबूत ना लगे. श्रद्धा केस में आरोपी आफताब ने सोडियम हाइपो क्लोराइड के बारे में जानकारी इंटरनेट से निकाली थी. ये ऐसा केमिकल है जिसके इस्तेमाल के बाद फॉरेंसिक टीम को भी सबूत मिलने में मुश्किल होती है.


एबीपी न्यूज को सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है. आफ़ताब ने श्रद्धा के शरीर को काटने से पहले ह्यूमन ऑटोनामी, ऑटोप्सी, शरीर को टुकड़ों में कैसे काटा जाये इंटरनेट पर सर्च किया था. श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि आफताब dexter नाम की सीरीज से प्रभावति था. इसी से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आईडिया आया था, जिसके बाद उसने टुकड़ों में काटकर बॉडी को फेंका.


पुलिस जांच में हुए कई खुलासे


अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी आफ़ताब महरौली (Mehrauli) के मकान में पहले 15 मई को खुद शिफ्ट हुआ. फिर अगले दिन अपनी दोस्त श्रद्धा को मकान पर लाया और 18 मई को उसकी हत्या कर दी. 18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद दूसरे दिन 19 मई को आफताब महरौली गया. वहां से उसने शव को टुकड़ों में काटने के लिए आरी खरीदी, साथ ही बॉडी पार्ट्स को स्टोर करने के लिए फ्रिज़ भी ख़रीदकर लाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब बेहद शातिर है. पुलिस से पूछताछ में उसे कोई घबराहट महसूस नही हुई. पूछताछ के दौरान अब आफताब पुलिस ने पुलिस से कहा- "Yes I killed her".


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 18 मई को आफताब का श्रद्धा से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद वो श्रद्धा की छाती पर बैठ गया. फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. दम घुटने से श्रद्धा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. आफताब ने हत्या के बाद श्रद्धा की बॉडी को खींचकर बाथरुम में छुपा दिया. ऐसा उसने इसलिए किया, जिससे इस बीच अगर कोई घर भी आए तो उसे शक ना हो. आरोपी आफताब बेरहम था. इस बात का अंदाजा इससे लगता है कि आरी लाने के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के करीब 35 टुकड़े कर डाले और टुकड़े करने के बाद उन्हें फ्रिज़ में डाल दिया, जिससे बदबू ना आए.


इसे भी पढ़ेंः-


Amazon Lay Off: ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अमेज़न से होगी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी, ये है बड़ी वजह