Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई. महरौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट रूम में मौजूद थे. उनकी तरफ से कोर्ट में बताया गया कि श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की जांच चल रही है और आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए. 


इसके बाद, साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले, आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्यों हुई पेशी?


इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पहले आफताब को फिजिकली कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए था, लेकिन सुरक्षा कारणों से फैसला बदल दिया गया. बता दें कि 28 नवंबर को आफताब का रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा था. जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया था. पुलिस वैन में आफताब के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी सहित 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे.


श्रद्धा के 35 टुकड़े किए


गौरतलब है कि 28 वर्षीय आफताब पर मई में दिल्ली के महरौली में एक अपार्टमेंट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने का आरोप है. हत्या करने के बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए और शहर के कई हिस्सों में उन्हें फेंकता रहा. आफताब के वकील का कहना है कि उसने कोर्ट में जुर्म कबूल नहीं किया है. नार्को-एनालिसिस टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी आफताब का व्यवहार शांत और स्थिर था. 


जांच दल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि आफताब को हत्या के लिए कोई पछतावा नहीं था. आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दो अन्य कैदियों के साथ सेल में रहता है और अक्सर शतरंज का खेल खेलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने हिमाचल, गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर भी जेल में सुरक्षा कर्मियों से बात की थी.


ये भी पढ़ें- Himachal Results: हिमाचल में CM की दौड़ में प्रतिभा सिंह सबसे आगे, अगर हुआ ऐसा...तो लालू-राबड़ी के साथ इस लिस्ट में होंगी शामिल