Shraddha Murder Case Highlights: FSL लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, अब नहीं कर पाएगा गुमराह! उगलेगा श्रद्धा हत्याकांड के सारे सच
Shraddha Case Live Update 24th November 2022: श्रद्धा हत्याकांड मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस से जुड़े सभी अपडेट जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Shraddha Murder Case Live: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच पहले से ज्यादा तेज कर ली है. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सबसे बड़े खुलासा हुआ कि दो साल पहले भी आफताब ने श्रद्धा को मारने की कोशिश की थी और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी. आखिर में उसने यही किया. पुलिस ने एक लंबी लिस्ट तैयार की है. इसमें उन सभी लोगों का नाम शामिल जो आफताब को लेकर कई और बड़े राज खोलेंगे.
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. वह श्रद्धा के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को लेकर लगातार अपने बयान बदल रहा है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट कराएगी. बीते दिन पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाना था लेकिन, आफताब की खराब तबीयत के कारण इसे टाल दिया गया है.
CFSL को मिले अहम सबूत
इसके साथ ही कोर्ट साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया था. फॉरेंसिक विशेषज्ञों और वकीलों को संदेह है कि आफताब आमीन पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने के लिए बड़े आरी-दांत वाले चाकू का इस्तेमाल किया था. आफताब के घर के अंदर लगी टाइल्स से CFSL को अहम सबूत हाथ लगे हैं. इससे पहले एफएसएल को भी रसोई से कुछ खून के धब्बे मिले थे.
हत्या से पहले श्रद्धा ने दोस्त को किया था मैसेज
श्रद्धा हत्या मामले में श्रद्धा (Shraddha Walkar) और उसके दोस्त के बीच की कथित चैट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है. जिससे ये पता चलता है कि 18 मई को जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन की शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. श्रद्धा को कहीं न कहीं ये एहसास हो गया था कि आफताब क्या करने वाला है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि, "यार, मुझे कुछ खबर मिली है.
श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए एक से ज्यादा हथियार का इस्तेमाल - सूत्र
श्रद्धा हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद आफताब ने एक से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया था.
शुरू हुआ आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
रोहिणी की एफएसएल लैब में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. यह टेस्ट बीते दिन ही हो जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते इसे टाल दिया गया था.
ऐसी मसीन है जिसका इस्तेमाल झूठ पकड़ने के लिए होता है- फॉरेंसिक एक्सपर्ट
फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ अमरनाथ सिंह ने एबीपी न्यूज़ बताया कि पॉलिग्राफ यह एक ऐसी मसीन है जिसका प्रयोग झूठ पकड़ने के लिए किया जाता है. खास कर इसका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी अपराध का पता लगाना हो. हालांकि, इसे सबूत के तौर पर नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है.
आफताब को लेकर FSL पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर एफएसएल पहुंची है. आफताब को ग्राउंड फ्लोर पर साइकोलॉजिकल डिवीजन में ले जाया गया है, जहां टेस्ट होना है.
श्रद्धा के शिकायत पत्र को लेकर स्वाती मालीवाल ने उठाए सवाल
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) को लेकर कई सवाल उठाए हैं. स्वाती मालीवाल ने ट्विट कर पूछा कि श्रद्धा की शिकायत को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी.
श्रद्धा ने आफ़ताब के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस को 2020 में ही कम्प्लेंट कर दी थी कि वो उसको मार डालेगा और उसके टुकड़े करके फेंक देगा! आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही क्यूँ नहीं की गई? जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी! pic.twitter.com/z3a7d3HFoA
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 23, 2022