Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है. स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बुधवार (4 जनवरी) को कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है. अब पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
श्रद्धा मर्डर केस में जो बाल और हड्डियां मिली थीं उन्हें डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल एग्जामिनेशन के लिए हैदराबाद लैब में भेजा था. रिपोर्ट आज मिली है. आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने और फिर उसके शरीर के 36 टुकड़े करने का आरोप है.
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड
उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था. श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला मुंबई से बीते साल मई के महीने में दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दोनों ने दिल्ली के महरौली इलाके में एक मकान किराए पर लिया था.
हत्या के बाद शव के टुकड़ों को शहर भर में फेका
पुलिस के अनुसार, दिल्ली आने के तीन दिन बाद ही दोनों का शादी की बात और घर खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 36 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा था. वह हर रोज रात को इन टुकड़ों को शहर भर में फेंकना जाता था.
महरौली के जंगल से मिले थे शरीर के अंग
श्रद्धा (Shraddha Walkar) के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद नवंबर में पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ था. पुलिस ने आफताब (Aftab Poonawala) को गिरफ्तार किया था जोकि अभी जेल में है. इस मामले में आरोपी का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट भी हो चुका है. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर महरौली के जंगल और गुरुग्राम से कुछ शरीर के अंग बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें-