Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. अब इस मर्डर मिस्ट्री में सूत्रों के हवाले से नया खुलासा हुआ है. पुलिस को शक है कि श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का कोई मददगार भी रहा होगा. पुलिस को शक है कि उसने हत्या से लेकर सबूत मिटाने में आफताब की मदद की है.


दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आफताब के करीबियों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आफताब ने पूछताछ में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है. 


आज फिर होगा पॉलीग्राफ टेस्ट


श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का आज एक बार फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. अब तक आफताब का 20 घंटे से ज्यादा का पॉलीग्राम टेस्ट हो चुका है. हांलाकि, दिल्ली पुलिस को उस दौरान कोई भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा. आफताब बेहद चालाकी से पॉलीग्राफ टेस्ट में चकमा देने में सफल रहा है. अडिशनल डायरेक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि पॉलीग्राफी टेस्ट का एक सेशन बचा हुआ है, जिसके लिए आफताब को आज लाया जाएगा. हमारी टीम सुबह से ही तैयार रहेंगी, जैसे ही आफताब को एफएसएल लाया जाएगा, टेस्ट शुरू किया जाएगा.


इससे पहले आरोपी आफताब का तीन दिनों तक पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण से ये पूरा नहीं सका था. इस दौरान आफताब से श्रद्धा के साथ रिश्ते और हत्याकांड को लेकर 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. इस वक्त आफताब न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस को सभी टेस्ट के लिए तीन दिन का टाइम मिला है. पुलिस इस दौरान आफताब से सबूतों की जानकारी जुटाने की पूरी कोशिश करेगी. 


आफताब का नार्को टेस्ट 


पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद इस हफ्ते आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट भी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, आफताब के जवाबों और मिल सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए 70 सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. हालांकि, अभी पॉलीग्राफ टेस्ट की पूरी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसलिए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि नार्को टेस्ट में अभी कुछ और समय लग सकता है.  


इसे भी पढ़ेंः-


Maldives: मालदीव ने चीन-हिंद महासागर फोरम में शामिल होने से किया इनकार, चीन ने किया था ये दावा