Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली HC में याचिका दायर, पुलिस से CBI को केस ट्रांसफर करने की मांग
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक 35 में से शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड केस अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में इस मामले की जांच को दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि यह घटना 6 महीना पुरानी है, दिल्ली पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर पाएगी.
यह याचिका श्रद्धा हत्याकांड के एक प्रैक्टिसिंग वकील ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में प्रशासनिक, कर्मचारियों की कमी और सबूतों और गवाहों की छानबीन के लिए पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी है. साथ ही यह मामला 6 महीने पुराना है इसलिए इसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.
आज हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट
याचिका में यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस मामले से जुड़ी हर जानकारी मीडिया तक पहुंचा रही है, जिसकी कानून के अनुसार अनुमति नहीं है. आज दिल्ली पुलिस श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है. इस टेस्ट की मदद से कई राजों से पर्दा उठेगा.
अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद
पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा. कई दिनों तक एक-एक कर इन हिस्सों को फेंकता रहा. पुलिस अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं.
ये भी पढ़ें: