Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में कई ऐसी बाते सामने आने लगी है, जिससे पूरे देश का खून खौल रहा है. हर कोई आफताब को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है. आफताब और श्रद्धा के रिश्तों को लेकर भी लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब श्रद्धा की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे आफताब की बर्बरता का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मामले में अब एक नहीं बल्कि तीन राज्यों की पुलिस जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस के साथ अब उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है.
पहले जांच में सामने आया था कि दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे. इन्हीं झगड़ों को कम करने और रिश्ते की नई शुरुआत के मकसद से दोनों मई के ही महीने में कई जगहों पर घूमने गए थे. हत्या के कुछ दिन पहले ही श्रद्धा 4 मई को आफताब के साथ उत्तराखंड में शिवपुरी के पास वशिष्ठ गुफा गई थी. ये गुफा गंगा नदी के किनारे हैं. यहीं से श्रद्धा ने आखरी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
हिमाचल-उत्तराखंड में जांच जारी
श्रद्धा ने इस रील में लिखा है कि 1500 किलोमीटर घूमने के बाद उसने ये तय किया था कि वो दिन के आखिरी में इस खूबसूरत जगह पर सनसेट देखने जाएगी. इसके बाद 11 मई को श्रद्धा ने एक अपनी फोटो डाली, जो एक कैफे के अंदर की है. इसमें उसने ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करने की बात लिखी है. सूत्रों के मुताबिक ये कैफे हिमाचल में है. पुलिस अब जांच के लिए इन जगहों पर जाकर मामले का पता लगा रही है. श्रद्धा और आफताब इन शहरों में जहां-जहां गए और ठहरे उन तमाम लोकेशन से लोगों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.
आफताब करता था श्रद्धा के साथ मारपीट
श्रद्धा की तस्वीर के साथ ही उसके मेडिकल पेपर भी सामने आ चुके हैं. एक तस्वीर भी सामने आई है, जिससे यह साफ पता चलता है कि आफताब उसे कितनी बुरी तरह मारता था. श्रद्धा के एक दोस्त ने ये तस्वीर उपलब्ध कराई है. गले से लेकर गाल तक मारपीट के निशान दिख रहे हैं. इसके बाद भी वह आफताब के साथ अपने रिश्तें को ठीक करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही थी.
वहीं, टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की टीम इस मामले में जिससे पूरी साजिश, प्लानिंग और उसके इम्प्लीमेंटेशन के तारों को जोड़ने में लगी हुई है. आफताब, श्रद्धा और इनके दोस्तों की चैट्स को रिट्रीव किया जा रहा है. पुलिस ने अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स से चैट की डिटेल्स की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही श्रद्धा, आफताब के फोन की पास्ट लोकेशन का पता लगाने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी मदद ली जा रही है. आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री निकालने के लिए जल्द गूगल से बातचीत की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: