Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. श्रद्धा की कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) ने मई के महीने में हत्या कर दी थी. अब इस मामले में श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) और उनके दोस्त के बीच की कथित चैट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है. जिससे ये पता चलता है कि 18 मई को जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन की शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. 


इससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्रद्धा को कहीं न कहीं ये एहसास हो गया था कि आफताब क्या करने वाला है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक दोस्त को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि, "यार, मुझे कुछ खबर मिली है." स्क्रीनशॉट के अनुसार, श्रद्धा ने 18 मई की शाम को 4.34 बजे अपने दोस्त को टेक्स्ट मैसेज भेजा था. 


श्रद्धा ने किया था ये मैसेज


इसमें लिखा था कि, "यार, मुझे खबर मिली है. मैं किसी चीज में बहुत बिजी हो गई हूं." उसी दिन शाम को करीब 6 बजकर 29 मिनट पर श्रद्धा के दोस्त ने जवाब दिया, "क्या खबर है?" लेकिन श्रद्धा ने इस टेक्स्ट मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया. 


श्रद्धा के दोस्त ने आफताब को किया मैसेज


श्रद्धा के दोस्त ने 15 सितंबर को आफताब से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और श्रद्धा के बारे में पूछा. उन्होंने आफताब को लिखा, "भाई, क्या हाल है? कहां गए थे? तुमसे बात करनी है. श्रद्धा से कहो मुझे फोन करे." जब आफताब ने मैसेज का जवाब नहीं दिया तो श्रद्धा के दोस्त ने कॉल की, लेकिन आफताब ने फोन नहीं उठाया. 


कई बार संपर्क करने की कोशिश की


कई दिनों तक श्रद्धा का जवाब नहीं मिलने से परेशान उसके दोस्त ने 24 सितंबर को शाम 4.15 बजे उसे फिर से इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और मैसेज में लिखा कि, "तुम कहां हो? क्या तुम ठीक हो?" दोस्त ने श्रद्धा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 


पहले व्हाट्सएप चैट आई थी सामने


इससे पहले श्रद्धा और उनके पूर्व टीम लीडर के बीच की व्हाट्सएप चैट भी सामने आई थी जिसमें श्रद्धा तबीयत ठीक ना होने की बात कह रही थी. ये चैट 24 नवंबर 2020 की थी. श्रद्धा ने लिखा था कि, "आज वह काम नहीं कर पाएगी. कल की पिटाई के बाद से बीपी कम है और बॉडी में दर्द भी है. वह बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही." 


श्रद्धा ने पुलिस से कही थी टुकड़े करने वाली बात


श्रद्धा वॉकर ने करीब दो साल पहले महाराष्ट्र में पुलिस को शिकायत भी दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि आफताब पूनावाला ने उसे मारने की कोशिश की और उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा. श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को एक शिकायत में आरोप लगाया था कि पूनावाला उसके साथ मारपीट करता है और उसके माता-पिता को इसकी जानकारी है. 


मारपीट का लगाया था आरोप


नवंबर 2020 को पालघर के तुलिंज थाने में की गई शिकायत में श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि आफताब उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है. आज उसने मेरा गला घोंटकर मारने की कोशिश की. मुझे धमकी दी कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और कहीं फेंक देगा. वह पिछले छह महीने से मेरे साथ मारपीट कर रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि उसने मुझे मारने की धमकी दी थी. 


पुलिस हिरासत में है आरोपी


श्रद्धा (Shraddha Walkar) ने पुलिस से कहा था कि मेरे माता-पिता को पता है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और उसने मुझे जान से मारने की कोशिश भी की. बता दें कि, श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) पुलिस हिरासत में है. उस पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. 


ये भी पढ़ें- 


Mandya News: प्रेम जाल में फंसाकर किया नाबालिग से रेप, शादी की बात कही तो धर्म कबूलने की रखी शर्त