Shraddha Murder Case: 'श्रद्धा ने बताया था कि आफताब...', दिल्ली कोर्ट में बोला पीड़िता का भाई, मर्डर केस का ट्रायल शुरू
Shraddha Walker Murder Case: आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप लगा है.

Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) के खिलाफ साकेत कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है. गुरुवार (1 जून) को मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया. श्रद्धा के भाई श्रीजय ने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए कोर्ट में कहा कि श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि आफताब उसके साथ झगड़ा करता था और उसकी पिटाई करता था.
कोर्ट में श्रद्धा के भाई श्रीजय समेत अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों से 12 जुलाई को जिरह (Cross-examination) होगी. आरोप है कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की 18 मई, 2022 को हत्या कर दी थी. आफताब ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 35 टुकड़े किए थे और कई जगह फेंक दिए थे.
फ्रिज में रखे थे शव के टुकड़े
आरोपी ने शरीर के टुकड़ों को फेंकने से पहले फ्रिज में रखा था. इस मामले में बाद में कई खुलासे हुए थे. दरअसल, आफताब और श्रद्धा मई 2022 में ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दिल्ली आने के कुछ दिन बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमें आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी.
श्रद्धा ने पहले भी दर्ज करवाई थी शिकायत
श्रद्धा वॉकर ने इससे पहले भी एक शिकायत दर्ज कराई थी कि आफताब ने उसे धमकी दी थी कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा. श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ नवंबर 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई के वसई में रहने वाले श्रद्धा के पड़ोसी ने इस शिकायत का लेटर दिखाया था. इन्हीं के साथ वह पुलिस स्टेशन गई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

