Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जो हड्डियां पुलिस को जांच के दौरान मिली थीं, उनका डीएनए सैंपल श्रद्धा के पिता से मैच हो गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर सिंह हुड्डा (Sagar Singh Hooda) ने बताया कि श्रद्धा हत्याकांड में जंगल से बरामद हड्डियों और खून के धब्बों की डीएनए (DNA) रिपोर्ट श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर गई है. सीएफएसएल (CFSL) ने हड्डियों और घर से मिले खून के धब्बों की रिपोर्ट सौंप दी है. ये खून के धब्बे सीएफएसएल (CFSL) ने छतरपुर में फ्लैट के किचन, बाथरूम और बेडरूम से लिए थे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीएफएसएल से अभी 2 रिपोर्ट आई हैं जो केस की जांच को आगे बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण हैं.


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जिन हड्डियों का डीएनए (DNA) मिलान हो गया है उन्हें जल्द ही पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स (AIIMS) भेजा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ऑटोप्सी के जरिये श्रद्धा की हत्या का सही दिन और समय पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी. इतना ही नहीं पॉलीग्राफिक टेस्ट के बाद पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं जो उसने आखिरी वक्त में पहने थे. ये कपड़े जंगलों से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. 


हड्डियों के डीएनए टेस्ट मैच


दिल्ली पुलिस जंगल से बरामद हड्डियों के डीएनए मिलान को बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक ये मामला परिस्थितिजन्य सबूतों (Circumstancial Evidence) पर खड़ा था. लेकिन सीएफएसएल रिपोर्ट आने के बाद अब कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे इस केस को मजबूती से अदालत में रख कर आफ़ताब को उसके अंजाम तक पहुचाया जा सकेगा.


कुछ दिन पहले मिली थी हड्डियां


दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से हड्डियों को बरामद किया था. सैंपल को सीएफएसएल (CFSL) भेजा गया था. इन हड्डियों के बारे में आरोपी आफताब ने ही पुलिस को बताया था. गौरतलब है कि द‍िल्‍ली पुलिस के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की बीती 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा और बाद में उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा था.


ये भी पढ़ें: Nirav Modi Extradition: नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन में आखिरी अपील खारिज