Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की मंगलवार (22 नवंबर) से पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एफएसएल (FSL) के अधिकारियों ने कहा कि आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए प्री-मेड सेशन और साइंटिफिक सेशन हुए हैं. आफताब पूनावाला की पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ऑफिस से बाहर निकलते हुए की वीडियो भी सामने आई है.
इस वीडियो में आफताब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ऑफिस के अंदर खड़ा किसी अधिकारी से बात करता दिख रहा है. जिसके बाद वह बाहर आता है और पुलिस उसे ले जाती है. आफताब की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेशी भी हुई थी. कोर्ट ने उसकी पुलिस हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी है. आरोपी की पांच दिन की हिरासत आज खत्म हो गई थी.
आफताब के दोस्तों के बयान किए दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई अपराध शाखा में आरोपी आफताब के 3 दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं. दिल्ली पुलिस ने अब तक दर्ज किए 17 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है.
छह महीने पहले की थी हत्या
आफताब पर यह भी आरोप है कि उसने श्रद्धा के शरीर के कटे हुए हिस्सों को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंकने से पहले एक रेफ्रिजरेटर में संरक्षित किया था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत के आधार पर आफताब को गिरफ्तार कर छह महीने पुराने हत्या के मामले को इसी महीने सुलझाया है. आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे.
क्राइम शो से आया शव को ठिकाने लगाने का आइडिया
दोनों बीते मई के महीने में मुंबई से दिल्ली के छतरपुर में किराए के मकान में रहने लगे थे. आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों की खोज शुरू कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि उसको क्राइम शो से शव को ठिकाने लगाने का आइडिया मिला था.
ये भी पढ़ें-