Shraddha Murder Case: ‘आफताब ने टॉयलेट में शव काटा और टुकड़े नाली में बहा दिए’, श्रद्धा वाकर के पिता ने अदालत में दी गवाही
Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर मर्डर केस की कार्यवाही अदालत में चल रही है. इस दौरान शनिवार (05 अगस्त) के दिन श्रद्धा के पिता ने कोर्ट में गवाही दी.
Delhi Murder Case: देश को दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर के पिता के सामने कबूल किया है कि उसने टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए और कुछ समय बाद उन टुकड़ों को छतरपुर पहाड़ी में फेंक दिया था.
श्रद्धा के पिता विकास मदन वाकर ने दिल्ली की एक अदालत में गवाही दी जिसमें खुलासा किया कि आफताब उन्हें छतरपुर एन्क्लेव में 100 फुटा रोड पर स्थित श्मशान घाट मंदिर के पास ठीक उसी जगह लेकर गया, जहां पर उसने बेटी के शरीर के टुकड़े फेंके थे. बाद में दिल्ली पुलिस को उस जगह पर श्रद्दा की पेल्विक बोन के समेत लगभग 13 बोन्स मिलीं थीं.
श्रद्दा के पिता ने अदालत में क्या कहा?
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के सामने विकास मदन वाकर ने गवाही देते हुए कहा कि आफताब पूनावाला ने 18 मई 2022 को उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की. फिर उसने शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े किए.
उन्होंने कहा, “पूनावाला ने पुलिस टीम को वो जगह बताई जहां उसने मेरी बेटी की हत्या की थी (छतरपुर में किराए का घर). उसने बिल्कुल सही जगह बताई जहां पर मेरी बेटी की हत्या की गई साथ ही जहां पर उसने शरीर के टुकड़े किए थे. जो टॉयलेट/बाथरूम था.”
इसके बाद पूनावाला ने स्वीकार किया कि उसने शरीर के टुकड़ों को कूड़े की थैलियों में पैक किया था और उन्हें लिविंग रूम में एक रेफ्रिजरेटर में रखा था. विकास वाकर की गवाही के अनुसार, जब आफताब की "नई प्रेमिका" उससे मिलने आती थी, तो वह फ्रिज से कचरा बैग निकालता था और उन्हें रसोई में लकड़ी के शेल्फ पर रख देता था.
इसके अलावा, पूनावाला पुलिस टीम को छतरपुर एन्क्लेव में '100 फुटा रोड' पर शमशान घाट मंदिर के पीछे एक नाले तक ले गया. उन्होंने कहा, "उसने बिल्कुल सही जगह बताई थी जहां पर शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया था. जगह पर पहुंचने पर और उनके मार्गदर्शन के अनुसार, एक पैल्विक हड्डी सहित कुल 13 हड्डियां पुलिस ने बरामद कीं.
शनिवार को 6 घंटे चली अदालत की कार्यवाही के दौरान, कोर्ट को कथित तौर पर शरीर के अंगों को इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए गए रेफ्रिजरेटर और लकड़ी के टुकड़ों को पेश किया गया, जिन पर मृतक के खून के धब्बे होने का संदेह है.
विकास वाकर ने सबूतों के इन टुकड़ों की सकारात्मक रूप से पहचान की, जिसके बाद पूनावाला और श्रद्धा के वीडियो और ऑडियो क्लिप अदालत में चलाए गए. मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: लड़की तड़पती रही, साहिल चाकू मारता रहा..., दिल्ली में हुए अब तक के ऐसे ही 9 मर्डर केस