Shraddha Murder Case: दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में अब बड़ा अहम सुराग हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था. इतना ही नहीं उसने श्रद्धा को काटकर फेंकने की धमकी भी दी थी. श्रद्धा ने मुंबई के तुलींज पुलिस स्टेशन में आफताब के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. यदि उसी वक्त आफताब पर कार्रवाई हो जाती, तो श्रद्धा शायद आज जिंदा होती. मुंबई पुलिस ने अब ABP न्यूज को बताया है कि आखिर क्यों वो उस वक्त आफताब पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी थी?


श्रद्धा को मारने के लिए आफताब दो साल पहले ही मारकर ठिकाने लगा देता, लेकिन श्रद्धा पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की वजह से श्रद्धा उस वक्त जिंदा बच गई, लेकिन अब आफताब ने बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटकर महरौली के जंगल में आवारा जानवरों के खाने के लिए फेंक दी. श्रद्धा की पुरानी पुलिस शिकायत सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो गया कि आफताब बड़ा शातिर है और उसने बड़ी प्लानिंग के साथ श्रद्धा का कत्ल किया है. 


टुकड़े-टुकड़े करने की दी थी धमकी


श्रद्धा ने दो साल पहले 23 नवंबर 2022 को मुंबई के तुलींज पुलिस स्टेशन में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने लिखा, 'मैं श्रद्धा वॉकर उम्र 25 वर्ष आफताब पूनावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती हूं. आफताब, विजय विहार काम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है. मुझे गलियां देता है और बेरहमी से मारता है. आज आफताब ने मेरी हत्या करने की कोशिश की और मुझे मारा. आज मेरा गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. उसने मुझे धमकाया, ब्लैकमेल किया और कहा कि मेरे टुकड़े-टुकड़े कर फेक देगा.'


हमेशा श्रद्धा को मारता-पीटता था 


श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, आज 6 महीने से आफताब मुझे मारता है, लेकिन मुझमें पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि आफताब ने मेरी हत्या करने की धमकी दी है. आफताब के मां-बाप को यह पता है की आफताब मुझे मारता है और हत्या करने की कोशिश की. उन्हें यह भी पता है की हम लिव इन रिलेशन में रहते है और सप्ताह के अंत में वो आफताब से मिलने भी आते हैं. हम शादी करने वाले थे और आफताब के परिवार का आशीर्वाद भी मिला है इसलिए हम अब तक साथ रह रहे थे.


श्रद्धा को आफताब पर शक हो गया था?


श्रद्धा ने लिखा- हम शादी करने वाले थे और आफताब के परिवार का आशीर्वाद भी मिला है इसलिए हम अब तक साथ रह रहे थे. आज के बाद मैं आफताब के साथ नहीं रहना चाहती. अगर मुझे किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति पहुंचती है तो यह माना जाए कि यह चोट आफताब ने पहुंचाई है क्योंकि आफताब ने मुझे कहीं भी दिख जाने पर हत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है.


पुलिस ने क्यों नहीं की ठोस कार्रवाई?


जब मुंबई पुलिस से इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि श्रद्धा ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. वसई विरार के डीसीपी सुहास बाउचे ने बताया कि श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ मारपीट और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. उस मामले पर जांच हुई थी. हमारे जांच अधिकारी उसके घर भी गए थे, लेकिन उसने मामले की जांच आगे करने के लिए मना कर दिया था और कंप्लेन वापस ले ली थी. उसने कहा था कि उसके मां-बाप से उसकी बात हो गई और समझौता हो गया है.


ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद परिवार के साथ बेखौफ घूम रहा था आफताब, परिवार से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा