Hyderabad Murder Case: दिल्ली में हुए नृशंस श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को अब हैदराबाद में फिर से दोहराया गया है. यहां भी एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शरीर को पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.
एक मर्डर केस की जांच करते हुए पुलिस की जाचं में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतका के पैर और हाथ अपने घर के रेफ्रिजरेटर में रख रखे थे और दुर्गंध से बचने के लिए कीटाणुनाशक और इत्र का छिड़काव किया था.
क्या है पूरा मामला?
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक हैदराबाद पुलिस को 17 मई को शहर में मुसी नदी के पास एक कटे सिर के बारे में पता चला. पुलिस ने इस मामले की जांच की तब बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल 48 साल के आरोपी चंद्र मोहन के 55 वर्षीय कृतिका यारम अनुराधा रेड्डी के साथ पिछले 15 साल से अवैध संबंध थे. अपने पति से अलग रहने वाली महिला चंद्र मोहन के साथ दिलसुखनगर स्थित चैतन्यपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर में साथ रह रही थी.
कृतिका 2018 से ब्याज पर जरूरतमंदों को पैसा उधार देने के बिजनेस करती थी. आरोपी ने भी ऑनलाइन व्यापार करने के लिए मृतिका से लगभग 7 लाख रुपये लिए थे, और इसी पैसे ने दोनों के बीच विवाद पैदा कर दिया. पैसे के लिए महिला द्वारा दबाव बनाने पर वह उससे रंजिश रखने लगा और उसे जान से मारने की योजना बना ली. 12 मई को, आरोपी ने उसके घर पर झगड़ा किया और उस पर चाकू से हमला कर उसके सीने और पेट पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
'...और फिर खरीदीं पत्थर काटने की मशीन'
हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो छोटी मशीनें खरीदीं. उसने धड़ से सिर को काट कर काले पॉलीथिन के ढक्कन में रख दिया. फिर उसने उनके पैर और हाथ अलग कर दिए और उनको फ्रिज में रख दिया.
15 मई को वह मृतक का कटा सिर मुसी नदी के पास एक ऑटोरिक्शा में लाकर वहीं फेंक गया. इसके बाद, आरोपी मोहन ने फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम अगरबत्ती और कपूर खरीदा और उन्हें नियमित रूप से मृतक के शरीर के अंगों पर छिड़का ताकि आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध न फैले. उसने ऑनलाइन वीडियो देखकर बॉडी पार्ट डिस्पोज करने के तरीके देखे.
पुलिस के मुताबिक, वह मृतका के मोबाइल फोन से उसके जानने वाले लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए संदेश भेजता रहा कि वह जीवित है और कहीं और रह रही है. लेकिन 17 मई को मुसी नदी के पास अफजल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने कूड़ा फेंकने की जगह पर सफाई कर्मचारियों का कटा हुआ सिर मिला. इसके बाद मलकपेट पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसको सुलझाने के लिए आठ टीमों का गठन किया था.
सीसीटीवी स्कैनिंग से मिली जानकारी
सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग और अन्य जांच कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने पीड़िता के शरीर के अंगों को उसके घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उपायुक्त, दक्षिण पूर्व क्षेत्र, रूपेश चेन्नुरी ने बताया कि पुलिस ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले अविवाहित बी चंद्र मोहन को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.