Parag Agrawal: ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल हैं सिंगर श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त, गायिका ने दी कुछ इस तरह बधाई
Shreya Ghoshal Congratulate Parag Agrawal: बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का CEO बनने पर बधाई दी है.
Shreya Ghoshal Tweet On Parag Agrawal: बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का CEO बनने पर बधाई दी है. श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "बधाई पराग, तुम पर गर्व है!! हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रहे हैं." बता दें कि श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल काफी पुराने दोस्त हैं.
बता दें कि पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं. सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) थे. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और Stanford University (स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी) से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री ली है.
Congrats @paraga So proud of you!! Big day for us, celebrating this news♥️♥️♥️ https://t.co/PxRBGQ29q4
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) November 29, 2021
पराग अग्रवाल 2011 से ट्विटर के साथ काम कर रहे हैं, उन्हें 2017 से कंपनी का सीटीओ बनाया गया था. ट्विटर ज्वाइन करने से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट और याहू में काम चुके थे. लेकिन, अब उन्हें ट्विटर का CEO बनाया गया है, यह उनके लिए एक बड़ा अचीवमेंट और जाहिर तौर पर सम्मान की बात है. ऐसे में उनकी पुरानी दोस्त श्रेया घोषाल ने भी उन्हें बधाई दी.
दोनों के कुछ पुराने पोस्ट देखिए-
गौरतलब है कि ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी के सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ पद को छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को यह जिम्मेदारी मिली है. डॉर्सी ने पराग की तारीफ की है और कहा कि 'पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार (Transformational) रहा है. मैं उनके कौशल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत आभारी हूं. यह उनके नेतृत्व करने का समय है.'