जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए लॉन्च किया ऐप, लाइव आरती देख सकेंगे श्रद्धालू
नवरात्रि के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए वो लाइव आरती देख सकेंगे, साथ ही पूजा प्रसाद के लिए बुकिंग कर सकेंगे.
जम्मू: नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने और यात्रियों को घर बैठे ही यात्रा संबंधित सभी जानकारियां देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को इस ऐप की शुरुआत की है. श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के CEO रमेश कुमार ने बताया कि इस ऐप के जरिए माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु न केवल सुबह और शाम होने वाली आरती के लाइव दर्शन कर सकते हैं बल्कि इसकी मदद से वह यात्रा की बुकिंग भी कर सकते हैं.
ऐप के जरिए आरती को लाइव देख सकते हैं भक्त
उनके मुताबिक मोबाइल में अलग-अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जो यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनाए गए हैं. सीईओ के मुताबिक़ सुबह और शाम माता के श्रृंगार के बाद जो आरती होती है सभी भक्तजन उस आरती को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप के जरिए पूजा प्रसाद की बुकिंग भी हो सकती है.
लोग इस ऐप का इस्तेमाल डोनेशंस और अहम जानकारियां प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं और इसका मकसद जो है वह यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का है. सीईओ के मुताबिक फिलहाल यह ऐप्प सिर्फ एंड्राइड पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है और भविष्य में इसका आईओएस पर भी इस्तेमाल हो सकेगा.
श्राइन बोर्ड के सीईओ का दावा है के निकट भविष्य में इस ऐप के जरिए श्री माता वैष्णो देवी के साधनों हेलीकॉप्टर बुकिंग, बैटरी कार बुकिंग और केबल रोपवे की बुकिंग भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें.
हाथरस मामला: सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से आज कर सकती है पूछताछ
झारखंड के गुमला में किशोरी के साथ गैंगरैप, एक नाबालिग समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार