Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में बैठे अधिकारियों के सामने एक शख्स कुत्ते की तरह भौंकता दिखाई दे रहा है. दरअसल, पूरा मामला नाम में हुई गड़बड़ी को लेकर शुरू हुआ था.
राशन कार्ड पर इस शख्स के नाम में 'दत्ता' की जगह 'कुत्ता' छप गया. जिसको सही कराने के लिए पीड़ित व्यक्ति ने कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए लेकिन उसकी एक न सुनी गई.
भौंक भौंक कर अपना नाम कराया सही
इसके बाद से इस शख्स ने कुछ इस अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो का असर यह हुआ कि राशन कार्ड पर छपा गलत नाम सही हो गया. कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में इस शख्स के राशन कार्ड पर छपे नाम को सही कराया गया.
नहीं हो रही थी सुनवाई
इससे पहले अपना नाम सही कराने के लिए पीड़ित व्यक्ति कई बार सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा चुका था लेकिन, इसकी सुनने वाला कोई ना था. आखिरकार तंग आकर इस शख्स ने कुछ अलग करने का प्लान बनाया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रियाएं भी दी.
पहले भी नाम में हुई थी गलती
बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीकना पंचायत के रहने वाले श्रीकांत दत्ता बताते हैं कि यह गलती कोई पहली बार नहीं हुई. इससे पहले भी जब उनका कार्ड बनकर आया तो उस पर श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था. उन्होंने सुधार के लिए अर्जी दी. लेकिन इस बार तो गजब ही हो गया. इस बार राशन कार्ड पर श्रीकांत दत्ता के बदले श्रीकांत कुमार कुत्ता लिखकर आ गया. बार-बार सुधार के लिए कहने के बाद भी सुधार नहीं किया गया. इसी के चलते उन्होंने यह रास्ता अपनाया.
वीडियो वायरल
इतना ही नहीं श्रीकांत दत्ता ने इसे 'सामाजिक अपमान' बताया. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी को ऐसी हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. हालांकि, कई लोग इसे हंसकर टाल भी रहे हैं तो कई यूजर्स ने इसे कर्मचारियों की बड़ी गलती बताया है.
ये भी पढ़ें- राशन कार्ड में दत्ता की जगह 'कुत्ता' लिखा तो अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स, वीडियो वायरल