Shrikant Tyagi Case: खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी का सिक्का चलता था. वो बिजली का बिल और मेंटेनेंस भी नहीं देता था. रिचार्ज मीटर पर भी त्यागी का ही कब्जा था. उससे बकाया मांगने की आरडब्लूए (RWA) की हिम्मत नहीं होती थी. लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) दबंगई के साथ-साथ बेईमानी भी करता था.
बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी का 1 लाख 3 हजार रुपये बकाया है. उसने कई महीनों से बिजली का बिल और मेंटेनेंस नहीं दिया है. लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी सोसायटी में सबको धमका कर रखता था और गाली-गलौच करता था.
श्रीकांत त्यागी का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि, नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से बदसलूकी का आरोपी श्रीकांत त्यागी अभी तक फरार है. ये मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें त्यागी को महिला को गालियां देते हुए सुना जा सकता है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर चार को लिया हिरासत में
सोशल मीडिया यूजर्स ने पीड़ित महिला की प्रतिक्रिया को भी साझा किया जिसमें उसने पूरी घटना बताई. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसके बाद वो फरार हो गया था. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज किया हुआ है. उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.
श्रीकांत त्यागी अभी भी फरार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने चार टीमों का गठन किया है जो आरोपी त्यागी को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं और उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने त्यागी की पत्नी के अलावा उसके भाई, ड्राइवर और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है. उन सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वहीं बीजेपी (BJP) की ओर से कहा गया है कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) बीजेपी का सदस्या नहीं है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस क्या कर रही, जानिए
Shrikant Tyagi New Video: गालीबाज नेता की बदतमीजी का नया वीडियो आया सामने