Shrikant Tyagi Bail: श्रीकांत त्यागी जेल से रिहा, कहा- समर्थकों से बातचीत के बाद उठाएंगे बड़ा कदम
Shrikant Tyagi Gets Bail: श्रीकांत त्यागी ने जेल से बाहर आने पर कहा, वो जल्द ही अपने समर्थकों से मिलेंगे. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्रीकांत को जमानत दी थी.
Shrikant Tyagi Case: नोएडा का 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आ गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उसे गैंगस्टर एक्ट में जमानत देते हुए छोड़ने का आदेश दिया था. कैद से बाहर आकर श्रीकांत ने दावा किया कि लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
श्रीकांत त्यागी ने कहा, "मैं कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने समर्थकों से मिलकर उनसे बात करूंगा. यह लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े हैं. मैं इनका आभार व्यक्त करूंगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुझे जमानत दी है. कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है." बता दें कि जस्टिस सुरेंद्र सिंह की सिंगल बेंच ने उन्हें जमानत दी थी. उसे 9 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
I will meet my supporters and talk to them before taking any big step. People have stood by me and my family, I will express my gratitude to them. Allahabad High Court has granted me bail and the decision of the court is above all: Shrikant Tyagi pic.twitter.com/BvnIHA84Cd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 20, 2022
क्यों उठी सीबीआई जांच की मांग?
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर धमकी देने का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी से स्थानीय इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता ने आरोपों का खारिज करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. जिसको लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई या किसी दूसरी जांच एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने की अपील की है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-