Shrikant Tyagi Case: नोएडा का 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आ गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उसे गैंगस्टर एक्ट में जमानत देते हुए छोड़ने का आदेश दिया था. कैद से बाहर आकर श्रीकांत ने दावा किया कि लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
श्रीकांत त्यागी ने कहा, "मैं कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने समर्थकों से मिलकर उनसे बात करूंगा. यह लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े हैं. मैं इनका आभार व्यक्त करूंगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुझे जमानत दी है. कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है." बता दें कि जस्टिस सुरेंद्र सिंह की सिंगल बेंच ने उन्हें जमानत दी थी. उसे 9 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
क्यों उठी सीबीआई जांच की मांग?
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर धमकी देने का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी से स्थानीय इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता ने आरोपों का खारिज करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. जिसको लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई या किसी दूसरी जांच एजेंसी से जांच कराने का आदेश देने की अपील की है. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-