Shrikant Tyagi Arrested: नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अदालत से ले जाते समय श्रीकांत त्यागी ने घटना पर खेद जताया और महिला को अपनी बहन की तरह बताया.
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि, "मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं. वह मेरी बहन की तरह है. ये घटना राजनीतिक है और मुझे राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए सब किया गया है." पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि श्रीकांत त्यागी (34) को मंगलवार को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. त्यागी के साथ उसके तीन और साथी भी गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को आज शाम गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कार पर लगाया हुआ था विधायक का स्टिकर
सिंह ने बताया कि त्यागी ने एक कार पर विधायक का स्टिकर लगाकर अपनी पहचान गलत तरीके से पेश की थी और यह स्टीकर उसे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘त्यागी मौर्य का सहयोगी रहा है और ये स्टिकर उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिए थे. पुलिस ने त्यागी की पांच कारों को जब्त कर लिया है. उसने अपने वाहनों के लिए विशेष नंबर प्लेट भी खरीदे थे और हर नंबर के लिए त्यागी ने 1.10 लाख रुपये का भुगतान किया था."
श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ जारी
स्वामी प्रसाद मौर्य, जो राज्य की पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार में मंत्री थे, ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा से ठीक पहले पार्टी छोड़ दी थी और सपा में शामिल हो गए थे. वर्तमान में, वह सपा से राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं. पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है.
25 हजार का रखा था इनाम
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान त्यागी से कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इससे पहले नोएडा पुलिस ने त्यागी को फरार घोषित किया था और उस पर 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी. जिसके बाद त्यागी ने गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी.
अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला से कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उन्हें धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था. श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने खुद को बीजेपी (BJP) का नेता बताया था जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ त्यागी की कथित तस्वीरें भी साझा की हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: 90 घंटे की फरारी में किसने दिया Shrikant Tyagi का साथ ?