श्रीनगर: पिछले तीन दिनों में कुपवाड़ा पुलिस ने विभिन ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स बरामद किये है. पकड़े गए हथियार और गोला-बारूद सरहद पार से कश्मीर में लाये गए थे और आतंकी वारदात में इस्तेमाल होने थे.


अभी तक इन मॉडल से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं वहीं आने वाले दिनों में और कई गिरफ्तारियां होने की सम्भावना है. कुपवाड़ा में आज एक प्रेस वार्ता में एसएसपी जीवी संदीप  ने खुलासा किया कि रविवार को एक पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने करण कुपवाड़ा के रहने वाले मुदासीर अहमद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से आठ किलो हेरोइन बरामद की. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में 7 करोड़ रूपये आंकी जा रही है.


इस मॉडल के तार सरहद पार बैठे नार्को-टेरर ग्रुप के कई आकाओं से जुड़े होने की आशंका


एसएसपी के अनुसार इस मॉडल के तार सरहद पार बैठे नार्को-टेरर ग्रुप के कई आकाओं से जुड़े हैं और ड्रग से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में होना था. आने वाले दिनों में पुलिस के अनुसार और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.


इससे पहले शनिवार को पुलिस ने कुपवाड़ा के तंगधार से एक गाडी में सरहद पार से लाये गए 6 ग्रेनेड और अन्य सामान भी बरामद किया था जो सरहद पार से लाया गया था. रविवार को ही कुपवाड़ा के नाड़ इलाके से प्लास्टिक एक्सप्लोसिव के 15 छड़े बरमाद की गई थी जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सरहद पार से लाये गए थे.


साल 2020 में जम्मू कश्मीर से लाये गए 28 किलो ग्रस की कीमत 129 करोड़ रुपये है


अकेले 2020 में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सरहद पार से लाये गए 28 किलो ड्रग्स बरामद किये है जिस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 129 करोड़ रूपये है. इन सभी मामलों में पुलिस ने 32 एफआईआर दर्ज की है और 45 लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस का कहना है कि कोरोना काल में भी पाकिस्तान में बैठे आतंकी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है और पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन और अन्य जान सेवाओं के काम में जुड़े होने का फायदा उठा कर बारूद और ड्रग्स की खेप कश्मीर बेज रहे है. लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के आगे फिलहाल उनकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही है.


यह भी पढ़ें.


दिसंबर तक सभी भारतीयों को कोविड का टीका लगा दिया जाएगा- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत


अगर कोरोना नहीं हुआ, तो क्या उन्हें भी ब्लैक फंगस हो सकता है? जानिए विशेषज्ञों की राय