मुंबई: देश में अमन और शांति लाने की जिद लिए यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला 23 साल का एक युवक साइकिल लेकर शांति यात्रा पर निकल पड़ा है. यात्रा पर निकले इस युवक का नाम शुभम शर्मा है. शुभम का साइकिल से 51 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य है. इस यात्रा का मकसद देश की जनता को एकता का पाठ पढ़ाना, नफरत की राजनीति से बचाना और पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है. इसके लिए शुभम भारत में मौजूद सभी धर्मिक स्थलों का दर्शन करने वाले हैं.


जहां 23 साल की उम्र में युवक किसी अच्छी कंपनी में सुकून की नौकरी पाने की होड़ में लगे रहते हैं वहीं समाज में कुछ शुभम जैसे लोग देश के लिए कुछ कर गुजरने के बारे में सोचते हैं. शुभम का कहना है कि वो लोगों को नफरत की राजनीति से बचाना और पर्यवरण के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. शुभम ये सब करने के लिए केवल एक साइकिल के सहारे यूपी से भारत की यात्रा पर निकल पड़े हैं. शुभम की जिद है कि वो अपने इस उद्देश्य को पूरा करके ही घर वापस लौटेंगे. शुभम ने इस शांति यात्रा की शुरुआत यूपी के मुरादाबाद से की है. यात्रा पर निकले युवक ने साइकल पर ही अपना एक छोटा से घर बना रखा है. वहीं तरह-तरह के भाईचारे के संदेश दने वाले पोस्टर्स भी लगा रखे हैं.


नौ महीने पहले की यात्रा की शुरुआत


शुभम ने यात्रा का शुभारंभ नौ महीने पहले यूपी के मुरादाबाद से किया था. 13 मई को शुभम यूपी के गंगोत्री से पवित्र जल लेकर निकले थे. जिसके बाद शुभम ने दस ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. इस दौरान वे भारत के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन कर चुके हैं और अब उन्होंने मुंबई में प्रवेश किया है.


बी कॉम के छात्र शुभम का कहना है कि वो हर राज्य में जाकर इस यात्रा के मध्य से लोगों से मिलते हैं, उनसे बात करते हैं और उन्हें एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं. यात्रा के दौरान ये जिनसे भी मिलते हैं कोई ना कोई खुश होकर शुभम कोई भेंट देता है. लोग उनके इस संकल्प की सराहना करते हैं. शुभम का कहना है कि इस यात्रा में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन भगवान, अल्लाह, वाहे गुरु और गॉड उन्हें यात्रा को सफल बनाने के लिए शक्ति प्रदान करते हैं.


अब तक 21 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं


शुभम यूपी से मुम्बई तक कुल 21 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. 30 हजार किलोमीटर का सफर अभी पूरा करने का शुभम का लक्ष्य है. जिसके लिए उन्हें ढाई साल लग जाएंगे. मुंबई के बाद शुभम अमृतसर, रामेश्वरम, नौ देवी, गंगनाथ, पशुपतिनाथ, गंगासागर, बद्रीनाथ, तिरुपति और बालाजी जैसी जगहों के दर्शन करेंगे. इन सभी जगहों से आशीर्वाद लेकर शुभम चार धाम जाएंगे जहां वे देश और देशवासियों की खुशहाली के लिए दुआ मांगेंगे.


इस यात्रा के माध्यम से शुभम लोगों से कहना चाहते है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर देखें. शुभम बताते हैं कि आज वो जितनी भी धर्मिक स्थलों पर जाते हैं सभी लोग उन्हें रुद्राक्ष और मौली भेंट स्वरूप देते हैं. वो ये नहीं मानते हैं कि ये अल्लाह का घर है या शिव का घर है.


ये भी पढ़ें


शाहीन बाग की महिलाओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया निमंत्रण, पोस्टर हाथ में लेकर किया इनवाइट


जम्मू कश्मीर: पुलवामा शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भिड़े छात्र गुट, मामूली सी बात पर हुई धक्कामुक्की