शुभेन्दु अधिकारी बोले- अगर बीजेपी ने TMC का साथ ना दिया होता तो ये पार्टी 2001 में ही खत्म हो चुकी होती
शुभेंदु अधिकारी ने बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए TMC पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 1998 के बाद बीजेपी ने अगर टीएमसी का साथ ना दिया होता तो ये पार्टी 2001 में ही खत्म हो चुकी होती.
![शुभेन्दु अधिकारी बोले- अगर बीजेपी ने TMC का साथ ना दिया होता तो ये पार्टी 2001 में ही खत्म हो चुकी होती Shubhendu Adhikari said If BJP had not supported TMC, this party would have ended in 2001 itself ann शुभेन्दु अधिकारी बोले- अगर बीजेपी ने TMC का साथ ना दिया होता तो ये पार्टी 2001 में ही खत्म हो चुकी होती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/17041409/Shubhendu-Adhikari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए TMC पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 1998 के बाद बीजेपी ने अगर टीएमसी का साथ ना दिया होता तो ये पार्टी 2001 में ही खत्म हो चुकी होती.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "जो लोग मीरज़ाफर (विश्वासघाती) की बात उठा रहे हैं, दोस्तों मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि साल 1998 में तृणमूल कांग्रेस की प्रतिष्ठा के बाद, अलग अलग चुनावो में टीएमसी के साथ कौनसी पार्टी साथ थी? तब अगर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी टीएमसी का साथ नहीं देते तो ये पार्टी 2001 में ही ही ख़त्म हो चुकी होती!! इस बात को कोई मना नहीं कर सकता है."
आपको बता देते हैं कि बर्धमान के छतनी में एक रैली को संबोधित करते वक़्त टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ये बात कही. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टीएमसी के कई नेता शुभेंदु अधिकारी की विश्वासघाती मीरज़ाफर के साथ तुलना कर रहे थे. मंगलवार को रैली में शुभेंदु अधिकारी ने इन नेताओं पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)