कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के सांसद और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर निशाना साधा है. उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इससे पहले उनके भाई शुभेंदु ने भी बीजेपी जॉइन किया था.
टीएमसी पर निशाना साधते हुए सौमेंदु अधिकारी ने बताया, "टीएमसी अब पार्टी नहीं बची. उसमें काम करना मुश्किल हो गया था." उन्होंने आगे कहा, "15 सदस्यों वाली कोन्टाई नगरपालिका में मेरे साथ 15 सदस्य हैं. इसके बाद भी मुझे हटा दिया गया. जबकि, कोर्ट ने उसे अवैध करार दिया है. फिलहाल मामला कोर्ट में है"
टीएमसी पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी जॉइन करने को लेकर कहा, "अभी बीजेपी जॉइन की है. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा." उन्होंने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी तो सबके फेवरेट हैं." उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के लोग अब टीएमसी को हार का स्वाद चखना चाहते हैं. बंगाल की जनता टीएमसी को हराने के लिए तैयार बैठा है. वहीं, उन्हें अपने पिता और भाई के लिए कहा, "वे दोनों का हमपर कोई दबाव नहीं है और ना ही मेरे ऊपर उनका कोई दबाव है."
पिता शिशिर अधिकारी को भी पद से हटाया गया
हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का दामन छोड़ दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी लगातार टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं अब टीएमसी भी पार्टी से अधिकारी परिवार को दूर कर रही है. इसी क्रम में शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को ईस्ट मिदनापुर के जिला प्रमुख के पद से हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, शिशिर अधिकारी को जिले का चेयरमैन बनाया गया है. ये पद सम्मान के लिए दिया गया है. चेयरमैन पद की कोई पावर नहीं होती है. जिला प्रमुख के पद की ही पावर होती है. इससे पहले शिशिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया था.
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन को ठहराया कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार