मध्य प्रदेश: कोरोना से मरने वालों के सरकारी आंकड़े में किया जा रहा फेरबदल? इस वजह से उठ रहे सवाल
मध्य प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा बिल्कुल अलग बताया जा रहा है. यहां कोरोना से मरनेवालों की संख्या सरकारी रिपोर्ट से अधिक बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे तक राजधानी भोपाल में 37 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 5 लोगों को कब्रिस्तान में दफनाया गया.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रोजाना सैकड़ों लोगों की जाने जा रही हैं. स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही है. केंद्र और राज्य सरकारों पर अब कोरोना से मरनेवालों के सही आंकड़े नहीं बताने के भी आरोप लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों के आंकड़े बिल्कुल अलग हैं. यहां कोरोना से मरनेवालों की संख्या सरकारी रिपोर्ट से अधिक बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे तक राजधानी भोपाल में 37 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 5 लोगों को कब्रिस्तान में दफनाया गया. हालांकि, सरकारी आंकड़ों में पूरे राज्य में सिर्फ 37 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया गया है.
सरकारी आंकड़ों में फेरबदल को लेकर अब लोगों ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि सरकार सही आंकड़े नहीं बताना चाह रही है ताकि लोग पैनिक ना हो जाएं." एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है? भोपाल में अकेले भदभदा विश्राम घाट पर ही सोमवार को 37 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में पूरे राज्य में 37 लोगों की मौत के आंकड़े बताये गये हैं!" यूजर ने एक और ट्वीट में लिखा, "9 अप्रैल को 35, सरकारी बुलेटिन में 23 लोगों की मौत,10 अप्रैल को 56, सरकारी बुलेटिन में 24 ,11 अप्रैल को 68, सरकारी बुलेटिन में 24 और 12 अप्रैल को शहर में 59 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ, जबकि सरकारी बुलेटिन में पूरे राज्य में 37 लोगों की मौत बताई गई."
क्या कोरोना से मौत के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है? भोपाल में अकेले भदभदा विश्राम घाट पर ही सोमवार को 37 शवों का अंतिम संस्कार किया गया,सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में पूरे राज्य में 37 लोगों की मौत के आंकड़े बताये गये हैं! @GargiRawat @vinodkapri @manishndtv pic.twitter.com/M4UthPPEPI
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 13, 2021
इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 16 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं. भारत के कुल एक्टिव केस 12 लाख 64 हज़ार 698 में से 69% सिर्फ पांच राज्यों में हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 44.78% है, छत्तीसगढ़ में 7.82%, उत्तर प्रदेश में 6.45%, कर्नाटक में 6.01% और केरल में 3.79% एक्टिव केस है. जबकि 31.15% एक्टिव केस भारत के बाकी राज्यों में है.
ये भी पढ़ें :-