लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच कॉमेडियन श्याम रंगीला ने NDA के प्रदर्शन पर तंज कसा है. श्याम रंगीला ने कहा, जिन्होंने राजस्थान के कॉमेडियन को उत्तर प्रदेश में रोक दिया,अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने उन्हें शॉक दिया और ठोक दिया. दरअसल, एनडीए का यूपी और राजस्थान में प्रदर्शन निराशजनक रहा है. 






कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने पर्चा भी दाखिल किया था, हालांकि कुछ खामियों के चलते उनका पर्चा रद्द हो गया था.






यूपी-राजस्थान में बीजेपी को लगा झटका

यूपी-राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 की तुलना में बीजेपी का इन दोनों राज्यों में प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है. यूपी में एनडीए को 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे है. नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद आगे चल रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी.


वहीं, राजस्थान में बीजेपी 14 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. राजस्थान में 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटें जीती थीं. 


अभी तक आए रुझानों के मुताबिक, एनडीए 296 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 241 सीटों पर आगे है. जबकि इंडिया गठबंधन 229 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस अकेले 100 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


महाराष्ट्र में भी बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. यहां 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस पर बार एनडीए 19 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 28 सीटों पर आगे है.