नई दिल्लीः टीवी सीरीयल रामायण में सुग्रीव का रोल निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद इस सीरियल में राम बने अरुण गोविल ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. अरुण गोविल ने अपने शोक संदेश में लिखा कि मिस्टर श्याम सुंदर बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति थे.
अरुण गोविल ने लिखा, ''मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था. बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे''
आपको बता दें कि रामायण से पहले श्याम सुंदर कई फिल्मों में काम कर चुके थे. श्याम सुंदर अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ भी काम कर चुके थे.
गौरतलब है कि रामायण में सुग्रीव की भूमिका तब सामने आते है जब राम अपनी पत्नी सीता को खोजने के लिए वनों में भटक रहे होते हैं. राम पहले बाली का वध करके सुग्रीव की मदद करते हैं. बाली सुग्रीव का बड़ा भाई था.
सुग्रीव राम-रावण युद्ध में अहम भूमिका निभाते हैं. सुग्रीव और राम की मुलाक़ात हनुमान ने करवाई थी. राम ने सुग्रीव को अपने मित्र का दर्ज़ा दिया था.
आपको बता दें कि रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल, लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी, सीता का दीपिका चिखलिया, हनुमान का दारा सिंह और रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था.